रांची:विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी दल में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दूसरे दल के कई नेताओं ने आजसू का दामन थामा. जेएमएम की प्रत्याशी रह चुकी वर्षा गाड़ी और चुन्नू खान के अलावा जामताड़ा से पूर्व विधायक रह चुके बीजेपी नेता विष्णु भैया भी आजसू में शामिल हुए.
आजसू की सदस्यता ग्रहण करते हुए वर्षा गाड़ी ने भावुक होते हुए कहा कि मैंने अपनी राजनीति की शुरुआत आजसू से ही की थी, लेकिन एक गलती की वजह से हमने पार्टी छोड़ने का काम किया, जिसका खामियाजा वो भुगत चुकी है. इसलिए अब दोबारा पार्टी में आकर अपने कर्तव्य को निभाने का काम करूंगी.
इसे भी पढ़ें:-5 साल में 3 गुना बढ़ी सुदेश महतो की सालाना आमदनी, 2014 के हलफनामे में दिखाई थी 44.04 लाख रुपये अब है 1.53 करोड़
विपक्षी दलों ने झारखंड को लूटा
वहीं, जेएमएम से आजसू में आए चुन्नू खान ने कहा कि विपक्षी दलों ने राज्य को हमेशा लूटने का काम किया है, लेकिन आजसू ने हमेशा ही सरकार में रहने के बावजूद राज्य के विकास और आदिवासियों और मूलवासियों के हित को लेकर अपनी आवाज को बुलंद की है, इसलिए आजसू में आकर काफी खुशी है और पार्टी को ऊपर तक ले जाने का काम करेंगे.
जेएमएम और बीजेपी से जामताड़ा के विधायक रह चुके विष्णु भैया ने भी सुदेश महतो के जुझारूपन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो राज्य के हित के लिए लगातार मुखर रहे हैं. इसलिए इस पार्टी को जामताड़ा से समर्थन देने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें:-मांडर विधानसभा से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने किया नामांकन, त्रिकोणीय मुकाबले के हैं आसार
मजबूती से चुनावी मैदान में आजसू
वहीं, तीनों के सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुदेश महतो ने सभी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पहली बार पार्टी मजबूती से लड़ने का काम कर रही है और पार्टी का कुनबा भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आजसू सुप्रीमो ने बताया कि पार्टी में आ रहे लोगों से पार्टी और भी मजबूत होगी साथ ही साथ राज्य के सभी क्षेत्रों में जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा.