रांची: बुधवार को जूनियर चिकित्सकों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्त संग्रह को बढ़ाने के उद्देश्य से रिम्स के जूनियर चिकित्सक समेत कई कर्मचारियों ने रक्तदान किया. सबसे पहले रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने रक्तदान कर लोगों का हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें-राजधानी में फूटा 'कोरोना बम', एक दिन में मिले 562 मरीज, प्रदेश में कुल 1312 संक्रमित मिले
रक्त की बर्बादी को लेकर प्रशासन सख्त
रक्त की बर्बादी को लेकर भी प्रशासन ने सभी ब्लड बैंकों को निर्देश जारी किया है. थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसे बच्चों को रक्तदान करने में कई बार रक्त की बर्बादी होती है. इसीलिए औषधि विभाग के निदेशक की ओर से सभी ब्लड बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि बैंकों में पेडियाट्रिक बैग की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. वहीं कैंप में कुल 118 लोगों ने रक्तदान किया.