पटनाःफिल्म इंडस्ट्रीज में काम करना और एक मुकाम हासिल करना कोई आसान बात नहीं है. मनोरंजन जगत की इस चकाचौंध में खुद को रोशन करने के लिए कई लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर वो अपने स्टार बनने के समने को पूरा कर पाते हैं. फिल्म दुनिया में कुछ नामचीन सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में आने के बाद अपने नाम तक बदल डाले. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Actor Actress Change Their Names) में भी कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है और वह अपने असली नाम को बदल चुके हैं. इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे. आज हम आपको भोजपुरी के उन चार शानदार कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने नाम किसी ना किसी वजह से बदल लिए.
ये भी पढ़ेंः'हंस के करेजवा जुड़ा देलु...' मेघाश्री से बोले खेसारी लाल, यूट्यूब पर रोमांस देख बेहाल हुए फैंस
रानी चटर्जी के ये था असली नामःइस लिस्ट में सबसे पहला नाम है भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का जिनके लाखों फैंस उनके हर गाने और फिल्म की भरपुर तारीफ करते हैं. रानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी का असली नाम साहिबा अंसारी है. वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. रानी के नाम बदलने के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है. दरअसल, रानी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जिसके एक सीन में रानी को मंदिर की चौखट पर माथा टेकना था. ऐसे में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब उन्होंने रानी के नाम के बारे में पूछा तो डायरेक्टर ने सोचा कि उनके नाम से कोई सीन क्रिएट न हो जाए. ऐसे में उन्होंने अभिनेत्री का नाम रानी बता दिया, क्योंकि उस वक्त रानी मुखर्जी काफी फेमस हुआ करती थीं. वहीं, जब रानी के सरनेम को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने रानी चटर्जी बता दिया वह तभी से इसी नाम से पहचानी जाने लगीं. रानी चटर्जी एक फिल्म के लिए 8 से 10 लाख रुपए लेती हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ये था अभिनेत्री मोनालिसा का असली नाम: इस लिस्ट में दूसरा नाम हे भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा का जिन्होंने साउथ, बंगाली और उड़िया फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही छोटे पर्दे पर भी राज करती हैं. उन्होंने शुरुआती दिनों में अपना नाम बदलकर मोनालिसा कर लिया था. जबकि उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है. इसके पीछे की वजह उनके अंकल से जुड़ी है. दरअसल, मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत में उड़िया में एक एल्बम में काम किया और उन्हें लोग पहचानने लगे. जैसे-जैसे अंतरा की लोकप्रियता बढ़ी, उनके अंकल ने उन्हें अपना नाम मोनालिसा रखने की सलाह दी. इसके बाद से ही वह मोनालिसा के नाम से ही जानी गईं. भोजपुरी फिल्मों के लिए मोनालिसा 15 से 20 लाख के करीब फीस लेती हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा दिनेश लाल यादव निरहुआ कैसे बनेःनाम बदलने वालों की लिस्ट में भोजपुरी के मेगा एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी हैं. जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इनके निरहुआ नाम से जाने जाने की वजह एक एलबम है. अभिनेता ने खुद ही इसका खुलासा किया था. दिनेश को एक एलबम में काम करने का ऑफर आया था. जिसमें उन्होंने काम भी किया. एलबम का नाम 'निरहुआ नाम है' था. जो काफी लोकप्रिय हुआ और लोगों को लगने लगा कि दिनेश लाल यादव का असली नाम निरहुआ ही है. ऐसे में सब उन्हें इसी नाम से बुलाने लगे. वहीं, अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया, जिसका नाम भी निरहुआ है. आपको बता दें कि दिनेशलाल यादव फिल्म करने के करीब 40 से 50 लाख तक चार्ज करते हैं.
भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव क्या है खेसारी लाल यादव का असली नामः नाम बदले की लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव भी हैं. जिनका असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. भोजपुरी के सुपरस्टार बनने से पहले खेसारी ने काफी मेहनत की थी. खेसारी लिट्टी चोखा बेचा करते थे फिर उन्होंने अपने मन में ठानी और अभिनय में अपना हाथ आजमाया. एक बार खेसारी ने कपिल शर्मा शो में इस बात खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने ही अपना नाम शत्रुघ्न से बदलकर खेसारी कर लिया था. खेसारी लाल इस समय एक फिल्म के लिए करीब 45 लाख रुपये फीस लेते हैं.
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव