झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कुआं में गिरने से व्यक्ति की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - चान्हो थाना

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के बरवाटोली गांव के कुआं में गिरने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Barwatoli village at Ranchi
व्यक्ति का शव

By

Published : Mar 27, 2020, 7:45 PM IST

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के बरवाटोली गांव स्थित कुआं में बाइक सहित एक व्यक्ति गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी देखें-परिजनों की आस में पैदल ही हजारीबाग की तरफ जा रही थी लड़कियां, डिप्टी मेयर और पुलिस ने की सहायता

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम धर्मदेव उरांव है, जो चान्हो थाना क्षेत्र के सिटी गांव का रहने वाला था. वह अपने साढू के घर आया हुआ था. वह साढू का मोटरसाइकिल लेकर अपने घर वापस जा रहा था कि मोटरसाइकिल की स्पीड ज्यादा होने के कारण अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे कुआं में मोटरसाइकिल से जा गिरा. कुआं में अधिक पानी और शरीर में चोट लगने से ही मौत हो गई.

इधर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद चान्हो पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details