रांची:पुलिस ने बीआईटी की छात्रा पल्लवी के हत्यारे पियूष पांडे को बिहार के आरा जिले से गिरफ्तार कर लिया है (Main accused in BIT student Pallavi murder case arrested). पल्लवी की हत्या करने के बाद पियूष लगातार फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन कर पियूष को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया था.
बीआईटी की छात्रा पल्लवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बिहार के आरा से स्पेशल टीम ने दबोचा
रांची पुलिस ने बीआईटी की छात्रा पल्लवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पियूष पांडे को बिहार के आरा से गिरफ्तार कर लिया है (Main accused in BIT student Pallavi murder case arrested). पुलिस ने पियूष की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था.
ये भी पढ़ें:बीआईटी की छात्रा पल्लवी की हत्या का मामलाः टाटीसिलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज, पीयूष तिवारी पर हत्या का आरोप
आरा से हुआ गिरफ्तार:रांची पुलिस ने टाटीसिलवे के आरागेट में एमबीए की छात्रा पल्लवी की हत्या के मुख्य आरोपी को दबोच लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी पियूष तिवारी उर्फ पियूष पांडेय को बिहार के आरा से गुरुवार की रात को दबोचा है. बताया जा रहा है कि छात्रा की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी यूपी के बनारस भाग गया था. पुलिस की टीम जब बनारस पहुंची तो आरोपी वहां से भाग कर आरा पहुंच गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया.
पांच दिसंबर को हुई थी हत्या:गौरतलब है कि पांच दिसंबर को रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरागेट रेल पटरी के पास छात्रा का शव खून से लथपथ हालत में मिला था. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी पियूष ने किसी विवाद को लेकर छात्रा की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसका शव को पटरी के पास फेंक कर फरार हो गया था. मामले में आरोपी के खिलाफ परिजनों ने टाटीसिलवे थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.