झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः जेएमएम महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी और पार्टी नेता हीरालाल कोरोना संक्रमित हुए, झारखंड में हड़कंप - हेमंत सोरेन

रांची में प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला विंग जेएमएम महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी और पार्टी नेता हीरालाल वायरस की चपेट में आ गए हैं. इससे पहले भाजपा विधायक सीपी सिंह, प्रदेश सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम विधायक मथुरा महतो भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

mahua maji and hiralal
महुआ माजी और हीरालाल

By

Published : Aug 8, 2020, 1:12 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 2:06 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. महामारी आमलोगों के लिए ही नहीं जनप्रतिनिधियों के लिए भी मुसीबत बन गई है. नतीजतन सभी राजनीतिक दलों ने सार्वजनिक कार्यक्रम से तकरीबन दूरी बना ली है. इसके बाद भी आए दिन किसी न किसी राजनीतिक दल के नेता इस वायरस के शिकंजे में फंस रहे हैं. इससे झारखंड में हड़कंप मचा है.

अब प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला विंग जेएमएम महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी और पार्टी नेता हीरालाल वायरस की चपेट में आ गए हैं. इससे पहले भाजपा विधायक सीपी सिंह, प्रदेश सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम विधायक मथुरा महतो भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें-मंत्री सत्यानंद भोक्ता हुए होम क्वॉरेंटाइन, राजनीतिक गलियारों में भय का माहौल

महुआ ने संपर्क में आने वालों से की जांच कराने की अपील

शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे जेएमएम नेत्री महुआ ने अपने ट्विटर हैंडल से सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. इसी के साथ महुआ ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आने वाले लोगों से भी अपनी जांच कराने की अपील की. इसी के साथ उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने की भगवान से प्रार्थना की है. इसके अलावा जेएमएम के एक अन्य नेता हीरालाल के कोरोना संक्रमित होने की सीएम ने जानकारी दी है. इससे पहले सीएम आवास के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से झारखंड के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया था.

सीएम ने महुआ और हीरालाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना

महुआ के कोरोना से संक्रमित होने की खबर के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जेएमएम महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माझी और पार्टी के नेता हीरालाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि झामुमो परिवार के दो कर्मठ नेता महुआ माजी और हीरालाल के संक्रमित होने की खबर आई है, परमात्मा से आप दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी महुआ माजी और हीरालाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

ये भी पढ़ें-संसद में प्रवेश करते समय सांसदों को मास्क पहनने का निर्देश

भाजपा नेताओं के लिए मुख्यालय आने पर रोक

झारखंड में एक के बाद एक नेताओं के वायरस की चपेट में आने से झारखंड के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा है. इसको लेकर तमाम नेता खुद को होम क्वॉरेंटाइन किए हुए हैं. प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने तो नेताओं को पार्टी मुख्यालय आने से मना कर रखा है. बहुत जरूरी काम से पार्टी दफ्तर में प्रवेश करने से पहले इजाजत लेने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 2:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details