रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. महामारी आमलोगों के लिए ही नहीं जनप्रतिनिधियों के लिए भी मुसीबत बन गई है. नतीजतन सभी राजनीतिक दलों ने सार्वजनिक कार्यक्रम से तकरीबन दूरी बना ली है. इसके बाद भी आए दिन किसी न किसी राजनीतिक दल के नेता इस वायरस के शिकंजे में फंस रहे हैं. इससे झारखंड में हड़कंप मचा है.
अब प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला विंग जेएमएम महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी और पार्टी नेता हीरालाल वायरस की चपेट में आ गए हैं. इससे पहले भाजपा विधायक सीपी सिंह, प्रदेश सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम विधायक मथुरा महतो भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-मंत्री सत्यानंद भोक्ता हुए होम क्वॉरेंटाइन, राजनीतिक गलियारों में भय का माहौल
महुआ ने संपर्क में आने वालों से की जांच कराने की अपील
शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे जेएमएम नेत्री महुआ ने अपने ट्विटर हैंडल से सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. इसी के साथ महुआ ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आने वाले लोगों से भी अपनी जांच कराने की अपील की. इसी के साथ उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने की भगवान से प्रार्थना की है. इसके अलावा जेएमएम के एक अन्य नेता हीरालाल के कोरोना संक्रमित होने की सीएम ने जानकारी दी है. इससे पहले सीएम आवास के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से झारखंड के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया था.