झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2021: चार दिवसीय छठ पर्व का समापन, उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

रांची में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो गया है. भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही घाटों पर भक्तों की भीड़ देखी गई.

mahaparv-chhath-puja-concludes-with-offering-arghya-to-rising-sun-in-ranchi
उदयीमान भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

By

Published : Nov 11, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 8:42 AM IST

रांचीः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज समापन हो गया. राजधानी के कई घाटों पर व्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और अपने परिजनों के लिए भगवान से कामना की.

यह भी पढ़ेंःउदयीमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य आज, यहां जानें सूर्योदय का समय

चार दिवसीय छठ पूजा के अनुष्ठान के चौथे दिन छठ व्रतियों ने पूरे आस्था के साथ आज सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए राजधानी रांची में आधी रात से ही मेला जैसा नजारा था. भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के लिए छठ व्रतियों और श्रद्धालु प्रसाद से सजा डाला लेकर तालाब और नदी घाटों पर पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.

देखें वीडियो



सुरक्षा के सख्त इंतजाम
रांची के अलग अलग जलाशयों में छठ पूजा को लेकर प्रशासन और रांची नगर निगम की ओर से विशेष सुरक्षा और लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. हटिया के कांके डैम, शालीमार, धुर्वा तालाब, अरगोड़ा तालाब, बटन तालाब, नक्षत्र वन तालाब, हतनिया तालाब, स्वर्ण रेखा नदी के घाट के साथ साथ बड़ी संख्या में इस बार लोगों ने अपने अपने कॉलोनियों और अपार्टमेंट के छतों पर भी अस्थायी तालाब बनाकर छठ पूजा का आयोजन किया गया, जहां व्रतियों की ओर से भगवान सूर्य की आराधना की गई.

Last Updated : Nov 11, 2021, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details