रांची:मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महागठबंधन घटक दलों की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुई इस बैठक में महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद के अलावा वाम दल के नेता उपस्थित थे. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
ये भी पढ़ें-भारी सुरक्षा के बीच होगा मधुपुर विधानसभा उपचुनाव, केन्द्रीय बलों के साथ राज्य पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा
बैठक में बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव के बाद मधुपुर विधानसभा उपचुनाव जीत कर हैट्रिक लगाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के बीच समन्वय बनाने के लिए कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया, जिसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और वामदल के नेताओं की कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई. इस मौके पर वाम दलों की ओर से महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की गई. इसके अलावा इस बैठक के माध्यम से यह मैसेज देने की कोशिश की गई कि महागठबंधन एकजुट होकर बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव की तरह मधुपुर की जंग को भी जीतेगा.
एनडीए और यूपीए के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना
बैठक में कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर, राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और वामदलों के जनार्दन सिंह सहित कई नेता मौजूद थे. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की सियासी गणित को देखें तो एनडीए और यूपीए के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना दिख रही है. 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी को 88,115 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के राज पालिवाल को 65,046 वोट मिले थे. वहीं, तीसरे नंबर पर रहे आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 45,620 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में सभी दलों ने झोंकी ताकत, मीडिया सेल रख रही पेड न्यूज पर नजर
यूपीए के लिए प्रतिष्ठा की सीट
इस बार बीजेपी ने गंगा नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, महागठबंधन की ओर से दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफिजुल हसन को चुनाव मैदान में उतारा गया है. हफिजुल हसन को हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद वगैर निर्वाचन के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया है. ऐसे में यूपीए सरकार के लिए यह सीट किसी प्रतिष्ठा से कम नहीं है.