रांची:मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. झामुमो और भाजपा ने उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. बेरमो और दुमका उपचुनाव में निराशा हाथ लगने के बाद भाजपा इस बार फूंक फूंककर कदम उठा रही है. मधुपुर सीट भाजपा और झामुमो दोनों पार्टियों के लिए नाक का सवाल बन गया है. झामुमो की तरफ से हफीजुल अंसारी का नाम फाइनल है वहीं भाजपा में प्रत्याशी के नाम को लेकर मंथन शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा जल्द कर देगी.
पिछले चुनाव में हार गई थी भाजपा
2019 में हुए विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट पर भाजपा हार गई थी. भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे राज पालिवाल दूसरे नंबर पर रहे थे. झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी ने उन्हें 23,069 वोटों से हराया था. जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी को 88,153 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे राज पालिवाल को 65,046 और आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण राय को 45,620 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें:लुप्त होने की कगार पर है आदिवासी संस्कृति से जुड़ा जादोपेटिया चित्रकला, कलाकारों पर दो वक्त की रोटी की आफत
2014 में जीतकर मंत्री बने थे राज पालिवाल
2014 में भाजपा के राज पालिवाल ने इस सीट से चुनाव जीता था और उन्हें 74,325 वोट मिले थे. रघुवर सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. तब भाजपा और आजसू साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. 2019 में भाजपा और आजसू अलग-अलग चुनाव लड़ी. अगर उस वक्त भी गंठबंधन रहता तो भाजपा का पलड़ा भारी होता. इस बार फिर दोनों पार्टी साथ है. पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मधुपुर सीट को लेकर सवाल पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि जो पहले हुआ था वही इस बार भी होगा. मतलब साफ था कि सीएम मधुपुर सीट पर झामुमो की जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
राज पालिवाल का दूसरा विकल्प तलाश रही भाजपा
हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मधुपुर सीट खाली हुआ है. झामुमो ने हाजी हुसैन के बेटे हफीजुल अंसारी को पिछले दिनों मंत्री बनाकर साफ कर दिया था कि वही इस सीट से प्रत्याशी होंगे. वहीं, इस पर एनडीए उम्मीदवार को लेकर आजसू विधायक लंबोदर महतो का कहना है कि गठबंधन में कोई विवाद नहीं है. जल्द ही प्रत्याशी को लेकर बैठक में फैसला हो जाएगा. भाजपा विधायक अमर बाउरी का कहना है कि पार्टी मधुपुर उपचुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा इस बार पूर्व मंत्री राज पालिवाल की जगह दूसरा विकल्प भी देख रही है. हालांकि, कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा.