रांचीःस्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस योजना को राज्य सरकार भी तत्परता से पूरा करने में जुटी है. इस स्थिति में सरकार के नाक के नीचे रांची सदर अस्पताल में शौचालय और यूरिनल की कुव्यवस्था हो, तो क्या कहिएगा.
यह भी पढ़ेंःकचरे में स्वास्थ्य विभाग का IEC material, प्रचार के नाम पर करोड़ों की बर्बादी! जानिए क्या है पूरा माजरा
मरीजों की संख्या को देखते हुए रांची सदर अस्पताल की बिल्डिंग को बहुमंजिला बनाया गया और अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों से लैस किया गया, ताकि मरीजों को इलाज कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में शौचालय और यूरिनल भी बनाया गया, ताकि मरीजों को शौच के लिए भटकना नहीं पड़े. लेकिन, इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में ताला लटका रहता है. इससे वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ-साथ परिजनों को इस वार्ड से उस वार्ड भटकने को मजबूर होना पड़ता है.
दूसरे वार्ड के शौचालय में जाने को मजबूर
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मुकुल राम डायरिया से पीड़ित है. डायरिया की वजह से उन्हें लगातार शौच जाना पड़ रहा है, लेकिन शौचालय में नर्स ने ताला लगा दिया है. इससे उन्हें बार-बार दूसरे वार्ड के शौचालय में जाना पड़ रहा है. मरीज अबीना खातून कहती है कि 24 घंटे शौचालय मे ताला लगा रहता है. इससे रात्रि के समय काफी परेशानी होती है.