रांची में तीन बंजारन बनी बंधक, मोहल्ले वालों से पुलिस ने बचाया - Ranchi News
रांची सदर इलाके में स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के शक में तीन बंजारन महिलाओं को बंधक बना लिया (Banjaran women hostage in Ranchi). सूचना मिलते ही रांची सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के चंगुल से महिलाओं को छुड़ाकर थाना ले गई.
रांची: जिला के सदर इलाके में बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तीन बंजारन महिलाओं को बंधक बना लिया (Banjaran women hostage in Ranchi). आरोप था कि ये महिलाएं बच्चा चोरी करती हैं. साथ ही घरों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं. हालांकि, पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली. उन्होंने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को अपने हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें:House Robbery in Ramgarh: दो घरों में डकैती, परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट
तुरंत हरकत में आई पुलिस: जैसे ही पुलिस को यह जानकारी मिली कि तीन बंजारन महिलाओं को स्थानीय लोगों ने गेट के अंदर बंद कर दिया है. रांची सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि तीनों महिलाएं घरों के अंदर घुस कर खिड़की से ताक झांक कर रही थी. स्थानीय लोगों को लगा कि यह महिलाएं बच्चा चोर हैं, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए गेट के अंदर उन्हें बंद कर ताला लगा दिया गया. हालांकि, गनीमत थी कि किसी ने तीनों महिलाओं के साथ मारपीट नहीं की. तुरंत मामले की जानकारी सदर थाना प्रभारी को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची.
नहीं मिला कोई पहचान पत्र: मौके पर पहुंचकर सदर थाना की टीम ने तीनों महिलाओं को अपने हिरासत में ले लिया. तीनों से पुलिस ने पूछताछ की और उनसे उनका पहचान पत्र मांगा, लेकिन, तीनों ही महिलाएं अपना कोई भी पहचान पत्र पुलिस के सामने उपलब्ध नहीं करवा पाई. पुलिस को शक है कि यह महिलाएं सुनसान घरों की रेकी का काम किया करती हैं ताकि बाद में उसमें चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा सके.
पूछताछ जारी: फिलहाल तीनों महिलाओं से रांची सदर थाना में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. रांची सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.