रांचीःराष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत रांची नगर निगम क्षेत्र में चल रही योजनाओं की मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को समीक्षा की. इस दौरान मेयर ने बताया कि 5 दिसंबर को हरमू मैदान में लोन मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमे रांची नगर निगम क्षेत्र के 2,778 वेंडर को प्रधानमंत्री स्वनिधि से बिना शर्त के 10,000 रुपये का लोन दिया जाएगा. इसके अलावा हरमू मैदान में आयोजित इस लोन मेले में 500 अन्य लाभुकों को लोन दिया जाएगा.
रांची: हरमू मैदान में पांच दिसंबर को लगेगा लोन मेला, 500 लाभुकों को 10000 रुपये तक का दिया जाएगा ऋण
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत रांची नगर निगम क्षेत्र में चल रही योजनाओं की मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को समीक्षा की. इस दौरान मेयर ने बताया कि 5 दिसंबर को हरमू मैदान में लोन मेला आयोजित किया जाएगा. बैठक में रैन बसेरे दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-सरकार विदेश में पढ़ाई की चाह रखने वाले छात्रों की हसरत करेगी पूरी, देगी स्कॉलरशिप
मेयर ने रांची नगर निगम क्षेत्र में स्थित 13 रैन बसेरों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी रैन बसेरों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए, ताकि ठंड के इस मौसम में गरीब और असहाय लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कौशल विकास योजना के तहत चल रहे प्रशिक्षण केंद्रों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. बैठक में अधिकारियों ने मेयर को बताया कि लॉकडाउन के कारण सभी प्रशिक्षण केंद्र बंद कर दिए गए थे, जिसे अभी नहीं खोला जा सका है. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों को कैसे शुरू किया जा सकता है, इसकी तैयारी करें. इस बैठक में उप नगर आयुक्त कुंवर पाहन समेत एनयूएलएम के शाखा प्रभारी और सिटी मैनेजर उपस्थित थे.