रांचीःस्वच्छ भारत मिशन के सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत गुरुवार को लोन मेला लगा. अटल स्मृति वेंडर मार्केट में लगे मेले का डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इसका उद्घाटन किया. लोन मेला नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की स्वच्छता उद्यमी योजना के तहत लगाया गया. लोन मेला में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 10 लोगों ने लोन लेने के लिए आवेदन किया. लोन के लिए जरूरी कार्रवाई नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के की ओर से किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-अवैध पार्किंग और वसूली के खिलाफ रांची नगर निगम सख्त, जगह की कमी से नहीं बन पा रहे पार्किंग स्थल