झारखंड

jharkhand

By

Published : Mar 15, 2023, 9:59 AM IST

Updated : Mar 15, 2023, 7:02 PM IST

ETV Bharat / state

Budget Session: झारखंड विधानसभा के 9वें दिन की कार्यवाही, नियोजन नीति को लेकर हुआ हंगामा

Jharkhand Assembly
Jharkhand Assembly

15:10 March 15

सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

15:09 March 15

सभा की कार्यवाही शुरू होते ही फिर शुरू हुआ हंगामा. स्पीकर ने भाजपा विधायकों से स्लोगन युक्त टी-शर्ट हटाने का आग्रह किया.

14:53 March 15

स्पीकर ने कहा व्यवस्था के नाम पर सदन में अव्यवस्था ना फैलाएं. दरअसल, प्रदीप यादव ने कहा कि अगर स्लोगन आधारित प्रिंटेड टी-शर्ट पहनकर भाजपा के विधायक भाषण देंगे तो यह व्यवस्था का मामला होगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो कल को अंडरवियर पहन कर भी कोई बोलने के लिए खड़ा हो जाएगा. स्पीकर ने कहा कि वह सिर्फ आग्रह कर सकते हैं. नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जब 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता का बिल सदन में आया था, तब सत्ता पक्ष के कई विधायक 1932 प्रिंटेड टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे. लेकिन जब विपक्षी विधायक 1932 का क्या हुआ प्रिंटेड टी-शर्ट पहनकर बोलना चाह रहे हैं तो इस पर आपत्ति क्यों? पक्ष विपक्ष के हंगामे की वजह से सभा की कार्यवाही 3:00 बजे तक स्थगित.

14:20 March 15

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरु. प्रदीप यादव ने भाजपा विधायकों के टी-शर्ट को अव्यवस्था का हिस्सा बताते हुए स्पीकर से आग्रह किया कि सभी भाजपा विधायकों को टी-शर्ट उतारना चाहिए. प्रदीप यादव के वेल में आने के बाद सत्ता पक्ष के कई विधायक वेल में पहुंचे. जवाब में भाजपा के विधायक भी वेल में पहुंचे.

13:07 March 15

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने दामोदर घाटी निगम के वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के वार्षिक बजट और वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-2021 और 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रति सभा पटल पर रखा.

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने राज्य के निजी क्षेत्रों में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 की कंडिका 20(1 )के तहत झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन नियमावली 2022 की प्रति सभा पटल पर रखा.

वित्तीय वर्ष 23-24 के वार्षिक आय-व्यय के सम्मिलित अनुदान की मांगों ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा. ग्रामीण विकास विभाग के अनुदान मांगों पर भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कटौती प्रस्ताव पेश किया. सभा की कार्यवाही भोजनावकाश के तहत 2:00 बजे तक के लिए स्थगित.

12:52 March 15

सूचना के तहत नीलकंठ सिंह मुंडा ने स्पीकर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आपने कहा था कि दूसरे सदन की तरह काम करना पड़ेगा क्या. नीलकंठ ने कहा कि किस सदन में किस स्पीकर ने क्या कार्रवाई की है, उसकी जानकारी हमें नहीं है हमलोग आपके जरिए 1932 और 60-40 के मामले पर सीएम का जवाब जानना चाह रहे हैं. उस पर स्पीकर ने कहा कि सीएम सदन के नेता होते हैं. उनको कुछ भी बोलने के लिए आसन बाध्य नहीं कर सकता है. आवश्यकता होगी तो वह खुद कभी भी अपनी बात रख सकते हैं. इस पर सीपी सिंह ने सूचना के तहत चुटकी लेते हुए कहा कि आसन पर जाने के बाद स्वत: ज्ञान वृद्धि हो जाती है. उन्होंने 2014 से 2019 के कालखंड का हवाला देते हुए कहा कि स्पीकर महोदय को उस दौरान की सदन की कार्यवाही का कैसेट देख लेना चाहिए. उनका इशारा झामुमो के विरोध के तौर तरीके की ओर था. ध्यानाकर्षण की कार्यवाही के दौरान वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी.

12:47 March 15

प्रथम स्थगन के बाद सभा की कार्यवाही शुरू. स्पीकर के समझाने पर अपनी सीट पर बैठे लोबिन हेंब्रम. दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही फिर अपने सवाल को लेकर वेल में पहुंचे भाजपा के विधायक. सीएम हेमंत सोरेन भी सदन में हैं मौजूद.

11:35 March 15

विपक्ष के हंगामे की वजह से सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित.

11:20 March 15

सभा की कार्यवाही शुरु. स्पीकर ने कहा टी-शर्ट पहनकर सदन में आना ठीक नहीं है. इसको खोल देना चाहिए. भानु प्रताप ने सूचना के तहत सरकार से पूछा कि नियोजन नीति बनाने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था. 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता की बात हुई थी. लेकिन अचानक सरकार कैबिनेट के जरिए नीति लेकर आ गई. यह सदन का अवमानना है. मुख्यमंत्री को खुद सदन में इस पर जवाब पेश करना चाहिए. मुख्यमंत्री से जवाब की मांग को लेकर वेल में पहुंचे भाजपा के विधायक. स्पीकर ने आसन पर जाने का किया आग्रह.

लोबिन हेंब्रम का आरोप - मेरे सवाल पूछे जाने के दौरान विधानसभा की लाइव टीवी क्यों बंद कर दी गई. स्पीकर ने कहा कि विपक्ष के हंगामे के गलत तौर तरीके की वजह से ऐसा किया गया था. बाद में लाइव टीवी शुरू कर दी गयी. लोबिन ने पेसा से जुड़ा सवाल किया था.

11:00 March 15

थोड़ी देर में शुरू होगी सभा की कार्यवाही. आज ग्रामीण विकास विभाग के अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर होगा. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम आज दामोदर घाटी निगम के वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के वार्षिक बजट और वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-2021 और 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रति सभा पटल पर रखेंगे. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता आज राज्य के निजी क्षेत्रों में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 की कंडिका 20(1 )के तहत झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन नियमावली 2022 की प्रति सभा पटल पर रखेंगे. सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में नियोजन नीति को लेकर नारेबाजी की.

09:53 March 15

रांची: बुधवार को झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन की कार्यवाही होगी. सदन में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी.

ये भी पढ़ें-60-40 को लेकर सदन नाय चलतो! नियोजन नीति को लेकर विधानसभा में हंगामा

इससे पहले मंगलवार को नियोजन नीति में 60-40 के प्रावधानों को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक खतीयानी जोहार के नारे लगाने लगे. उसके बाद वे लोग वेल में पहुंच गए. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक गेरुआ रंग के टी-शर्ट पहनकर सदन पहुंचे थे. सभी की टी-शर्ट पर 60-40 नाय चलतो प्रिंट थे. निर्दलीय विधायक अमित यादव भी उसी टी-शर्ट में नजर आए.

बीजेपी विधायक रिपोर्टिंग टेबल थपथपा कर विरोध कर रहे थे. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित कर दी गई. फिर साढ़े 12 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे फिर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बीजेपी विधायकों के रवैये को देखते हुए स्पीकर ने कहा कि हर दिन सनद की कार्रवाही को इस तरह बाधित करना ठीक नहीं है.

बीजेपी के विधायक नियोजन नीति के मामले में सीएम हेमंत सोरेन से विधानसभा के अंदर जवाब देने की मांग पर अड़े हुए हैं. सदन के अंदर बीजेपी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि यहां के युवा परेशान हैं. उन्होंने कहा की राज्य की जनता सरकार से तीन सवाल का जवाब जानना चाहती है. सरकार को 1932 खतियान आधारित स्थानीयता, 2016 से पहले की नियोजन नीति और 60-40 को लेकर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए.

Last Updated : Mar 15, 2023, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details