झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के साथ विधायकों की बैठक खत्म हो गई है.
Jharkhand Political Crisis, सीएम विधायकों के साथ लतरातू से लौटे रांची, जानिए पल पल की जानकारी
22:20 August 27
21:11 August 27
अविनाश पांडेय के नेतृत्व में स्टेट गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायकों की बैठक चल रही है.
20:22 August 27
कांग्रेस प्रभारी पहुंचे रांची
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कई नेता पहुंचे थे. देर रात सीएम आवास पर बैठक होगी. जिसमें अविनाश पांडे भी शामिल होंगे.
20:06 August 27
रांची में सीएम आवास पहुंचे मुख्यमंत्री और विधायक
खूंटी के लतरातू डैम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यूपीए के विधायकों के साथ सीएम आवास पहुंच गए. सीएम आवास पर गहमागहमी बढ़ गई है.
18:01 August 27
लतरातू डैम से लौट रहे सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन और यूपीए विधायक आज दोपहर लतरातू डैम गए थे. वहां वीकएंड इंजॉय करने के बाद अब सभी विधायक रांची लौट रहे हैं. माना जा रहा है कि आज शाम एक बार फिर सीएम आवास पर बैठक हो सकती है. इसमें कांग्रेस झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल हो सकते हैं.
17:16 August 27
गेस्ट हाउस के टेरिस पर मुख्यमंत्री, बसंत सोरेन, राजेश ठाकुर, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सीएम के मीडिया एडवाइजर अभिषेक पिंटू, विधायक अंबा प्रसाद विधायक पूर्णिमा सिंह, विधायक दीपिका पांडे सिंह, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सीता सोरेन, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक विकास सिंह मुंडा, सांसद विजय हादसा, नजर आ रहे हैं. बीच-बीच में मुख्यमंत्री ने हाथ मिलाकर अभिवादन भी किया.
16:48 August 27
सीएम और विधायकों ने की बोटिंग
लतरातू डैम में सीएम और कई विधायक बोटिंग करते नजए आए.
16:06 August 27
छावनी में तब्दील डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस
डैम के डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया. छत के टेरिस पर खड़े होकर डैम की तस्वीरें निकाल रहे हैं कई विधायक. गेस्ट हाउस कैंपस में कैटरिंग के साथ-साथ कुर्सियां और गद्दे भी ले जाए गए हैं. गेस्ट हाउस की पूरी सुरक्षा व्यवस्था को खूंटी के एसपी अमन कुमार ने संभाल रखी है.
16:00 August 27
मीडिया की एंट्री पर रोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने साथ विधायकों को लेकर खूंटी के लतरातू डैम पहुंचे, मीडियाकर्मियों को रास्ते पर रोका, कर्रा पुलिस की टीम बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक.
15:26 August 27
डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस पहुंचे सभी विधायक
सीएम हेमंत सोरेन विधायकों के साथ खूंटी के डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां पर खूंटी के एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं. गेस्ट हाउस में विधायकों के ठहरने के लिए गद्दा और कुर्सियों के इंतजाम किए जा रहे हैं.
14:05 August 27
CM आवास से रवाना हुई बस
विधायकों को लेकर CM आवास से रवाना बस हुई
14:02 August 27
मुख्यमंत्री आवास में बस पर बैठते विधायक
सीएम आवास के अंदर देखा गया बस, सीएम हाउस के अंदर बस में विधायक बैठते हुए नजर आए, संभवत विधायकों को ले जाने की हो रही है तैयारी
13:42 August 27
मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे सीएम आवास
मंत्री जगरनाथ महतो सीएम आवास पहुंचे.
13:23 August 27
कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी पहुंची मुख्यमंत्री आवास
बंधु तिर्की की पुत्री कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं.
13:05 August 27
मुख्यमंत्री के भाई व विधायक बसंत सोरेन पहुंचे सीएम हाउस, आवास के पूर्वी गेट पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा
मुख्यमंत्री के भाई व विधायक बसंत सोरेन भी पहुंच गये हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सीएम हाउस पहुंचे. मुख्यमंत्री आवास के पूर्वी गेट पर भी मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा है.
12:37 August 27
प्रदीप यादव पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
प्रदीप यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं.
12:31 August 27
मंत्री हफीजुल हसन भी पहुंचे सीएम आवास
बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री हफीजुल हसन भी सीएम आवास पहुंच गए हैं.
11:59 August 27
कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे, मंत्री जोबा माझी, चंपई सोरेन पहुंचे सीएम आवास
महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे, मंत्री चंपई सोरेन, जोबा माझी सीएम आवास पहुंचे. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह भी सीएम हाउस पहुंच गए हैं.
11:50 August 27
मनिका विधायक कांग्रेस रामचंद्र सिंह की गाड़ी में दिखा सूटकेस
मनिका विधायक कांग्रेस रामचंद्र सिंह की गाड़ी में सूटकेस दिखा, जिसमें कुछ कपड़े होने की कही जा रही है.
11:44 August 27
विधायकों की गाड़ी में सूटकेस और बैग, लगेज के साथ आ रहे सीएम आवास
विधायकों की गाड़ी में बैग दिखाई दे रहा है, सभी विधायक की गाड़ी में सूटकेस रखा हुआ है. जिसमें कुछ कपड़े होने की बात कही जा रही है.
11:31 August 27
सूत्रों के मुताबिक, बैग एंड बैगेज सीएम हाउस पहुंच रहे यूपीए के विधायक
मंत्री बादल पत्रलेख और रामेश्वर उरांव सीएम आवास पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक UPA के सभी विधायकों को बैग एंड बैगेज के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचने को कहा गया है.
11:16 August 27
जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे सीएम आवास, बन्ना गुप्ता ने कहा, सब कुछ बेहतर होगा
जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे सीएम आवास. मीटिंग में शामिल होने से पहले मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सब कुछ बेहतर होगा. 5 साल की सरकार हमारी कायम रहेगी और उसके बाद भी हम दोबारा लौट कर आएंगे. भाजपा सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखती रहे और आगे भी देखती रहेगी जो कभी भी पूरा नहीं होगा.
10:59 August 27
मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे सीएम हाउस
मंत्री बन्ना गुप्ता सीएम हाउस पहुंच गए हैं.
10:58 August 27
अभी अभी विधायक अनूप सिंह पहुंचे सीएम आवास
अभी अभी विधायक अनूप सिंह पहुंचे सीएम आवास. सीएम आवास पर बैठक के लिए विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू.
08:48 August 27
सीएम हाउस में यूपीए विधायक दल की बैठक 11 बजे से
झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए दल के विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई गयी है. इसमें सीएम की सदस्यता खत्म होने के बाद के हालात पर चर्चा की जाएगी. आज सुबह 11 बजे से बैठक शुरु होगी.
08:38 August 27
आज राज्यपाल चुनाव आयोग को भेजेंगे अनुमोदन
रांचीः ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिश झारखंड के राज्यपाल को भेज दी है. अब इस मामले में आज राज्यपाल चुनाव आयोग को रिपोर्ट पर अपना अनुमोदन देंगे. उस आधार पर चुनाव आयोग एक नोटिफिकेशन जारी करेगा और उसकी कॉपी झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजेगा. फिर उस कॉपी को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष को भेजेंगे. जानकारी के मुताबिक ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया है. लेकिन इस पर विधिवत रूप से मुहर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही लगेगी. निर्वाचन पदाधिकारी नोटिफिकेशन की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को भेजेंगे उसी समय से मुख्यमंत्री विधायक के पद पर अयोग्य करार दे दिए जाएंगे.
झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दल के विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई गयी है. इसमें सीएम की सदस्यता खत्म होने के बाद के हालात पर चर्चा की जाएगी. आज सुबह 11 बजे से बैठक शुरु होगी. यहां बता दें कि शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की चुनाव आयोग की अनुशंसा को लेकर राजभवन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया था.