विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने विपक्ष से आग्रह किया कि आज 3:30 बजे राज्यपाल से मुलाकात का समय मिला है. इसको लेकर कार्य मंत्रणा में चर्चा हुई थी और उस में विपक्ष के सदस्य भी शामिल थे. लेकिन रात भर में क्या खिचड़ी पकी कि अब मुख्य विपक्षी दल भाजपा के लोग राज्यपाल के पास नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि हमारी सरकार ने तत्कालीन रघुवर सरकार के नियोजन नीति को रद्द किया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में तीन बार नियोजन नीति रद्द हो चुकी है . उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यपालिका की ओर से कैसी नीतियां बनाई जा रही है जो हाई कोर्ट में खारिज हो जा रही हैं. इसी वजह से 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति पर बिल पास करा कर राजभवन भेजा गया है. उसे 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए राज्यपाल से केंद्र को भेजने के लिए आग्रह किया जाना है. अगर ये विधेयक 9वीं अनुसूची में शामिल हो जाते हैं तो यहां के स्थानीय लोगों को एक मजबूत कवच प्रदान हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का आग्रह किया.
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट पेश, कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
13:19 December 20
मुख्यमंत्री का विपक्ष से आग्रह
13:15 December 20
कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.
13:11 December 20
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू
कार्यवाही शुरू होते ही निंदा प्रस्ताव लाने के लिए सत्तापक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू किया. शून्य काल की सभी सूचनाएं पढ़ी हुई मान ली गई. वेल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक पहुंचे. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. 8,533 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. 9 सितंबर 2021 सभा द्वारा पारित झारखंड वित्त विधेयक 2021 जिसे राज्यपाल सचिवालय ने कुछ त्रुटियों के कारण वापस किया था, उसे कार्य संचालन नियमावली के नियम 110 के तहत सभा द्वारा वोटिंग कराकर वापस लिया गया, इसे संसदीय कार्य मंत्री ने पेश किया. 3 अगस्त 2022 को सभा द्वारा पारित झारखंड कराधान माध्यमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 जिसे राज्यपाल सचिवालय ने कुछ त्रुटियों के साथ वापस किया था, उसे सभा के कार्य संचालन के नियम 110 के तहत वापस लिया गया. इस बिल को कृषि मंत्री ने वापसी के लिए पेश किया... वोटिंग करा कर वापस लिया गया. 3 अगस्त 2022 को सभा द्वारा पारित झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 जिसे राज्यपाल सचिवालय ने कुछ त्रुटियों के साथ वापस किया था, उसे सभा के कार्य संचालन के नियम 110 के तहत वापस लिया गया. इसे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वापसी के लिए पेश किया. वोटिंग के बाद बिल को वापस लिया गया.
11:33 December 20
सदन की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा में सीएम को बलात्कारी कहे जाने के खिलाफ सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में पहुंचे और आसन से नियमन जारी करने की मांग की. स्पीकर ने कहा कि इस पर विधिसम्मत विचार करने के बाद फैसला लिया जाएगा. सदन में हंगामे को देखते हुए सभा की कार्यवाही 12:45 तक स्थगित. लंबोदर महतो ने सवाल किया कि राज्य में कितने category-1 बालू घाट हैं और कैटेगरी टू बालू घाट कितने हैं और पिछले 3 सालों से उनकी बंदोबस्ती नहीं होने से कितने राजस्व का नुकसान हुआ है.
11:22 December 20
निंदा प्रस्ताव लाने की मांग
तख्ती लेकर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक, सरकार पर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप. हेमंत सोरेन हाय हाय के नारे लगाए. प्रदीप यादव की सूचना - लोकसभा में झारखंड के एक सांसद ने मुख्यमंत्री को बलात्कारी कहा है, इसकी निंदा की जानी चाहिए. सदन से निंदा प्रस्ताव लाकर लोकसभा अध्यक्ष को भेजना चाहिए. झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भी निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही.
11:14 December 20
सदन की कार्यवाही शुरू
सभा की कार्यवाही शुरु. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू किया. स्पीकर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया.
11:04 December 20
विधानसभा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे विधानसभा, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में लेंगे भाग.
10:58 December 20
सदन के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं. हेमंत सरकार पर झारखंड के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक नारेबाजी कर रहे हैं.
10:55 December 20
सदन में आज
थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही. 24 मार्च 2022 को सभा द्वारा पारित झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन संवर्धन और सुविधा विधेयक 2022 जिसे राज्यपाल सचिवालय ने कुछ त्रुटियों के साथ वापस किया था, उसे झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 110 के तहत सभा द्वारा वापस लिया जाएगा. 3 अगस्त 2022 को सभा द्वारा पारित झारखंड कराधान माध्यमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 जिसे राज्यपाल सचिवालय ने कुछ त्रुटियों के साथ वापस किया था उसे सभा के कार्य संचालन के नियम 110 के तहत वापस लिया जाएगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन करेंगे. आज सदन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग , पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग से जुड़े सवाल लिए जाएंगे. 9 सितंबर 2021 सभा द्वारा पारित झारखंड वित्त विधेयक 2021 जिसे राज्यपाल सचिवालय ने कुछ त्रुटियों के कारण वापस किया था, उसे कार्य संचालन नियमावली के नियम 110 के तहत सभा द्वारा वापस लिया जाएगा.
10:49 December 20
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र
रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र(winter session of jharkhand assembly ) का आज दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन आज प्रश्नकाल होगा इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सरकार की ओर से सदन में लाई जाएगी. 21 दिसंबर को दूसरे अनुपूरक व्यय विवरणी पर सदन में वाद विवाद के बाद सामान्य मतदान होगा. 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के अलावा राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में होंगे. 23 दिसंबर को भी 22 दिसंबर की तरह सत्र का संचालन होगा.