वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन को आश्वस्त किया कि अनुपूरक बजट के जरिए 4,546 करोड़ 27 लाख की राशि खर्च होने से व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. भाजपा विधायक अमर बाउरी की कटौती प्रस्ताव वापस नहीं लेने पर बहुमत के साथ 4, 546.27 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित.
Budget Session Live Updates: झारखंड विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश - झारखंड बजट सत्र की कार्यवाही
16:18 March 02
16:00 March 02
अनुपूरक पर वाद विवाद के बाद सरकार का जवाब, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि उनकी सरकार ने बजट राशि का अच्छा सदुपयोग किया है. अब तक 68.73% राशि खर्च हो चुकी है. जबकि चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में अभी करीब एक माह का समय बचा हुआ है.
13:11 March 02
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवेदन सभा पटल पर रखा. सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित.
12:46 March 02
विधायक कमलेश सिंह ने ध्यानाकर्षण के दौरान अपने क्षेत्र में म्यूटेशन और रजिस्ट्रेशन में विलंब का मामला उठाया. मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि 15 दिन के भीतर व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी. 23 मार्च को सरहुल का उपवास है और 24 मार्च को सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी. इसलिए दोनों की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए. कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने सूचना के तहत सदन को कराया अवगत.
12:03 March 02
विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की एक सूचना पर मामला गरमाया. वेल में आकर बैठ गए मंत्री मिथिलेश ठाकुर. रामचंद्र चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में टेंडर के कागज को मंत्री के भाई ने फाड़ दिया था. इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने चुनौती दी कि अगर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी इस बात को साबित करते हैं तो वह अभी के अभी इस्तीफा दे देंगे या फिर उनको विधायक पद से इस्तीफा देना होगा. यह कहते हुए हैं मिथलेश ठाकुर वेल में आकर बैठ गए. उनके समर्थन में सत्ता पक्ष के विधायक वेल में पहुंचे. दूसरी तरफ भाजपा के विधायक भी वेल में पहुंचे.
भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार करना बंद करो की नारेबाजी की. सीएम ने कहा कि अगर माननीय सदस्य ने आरोप लगाया है तो उन्हें आरोप साबित करना चाहिए. किसी के चोर करने पर कोई चोर नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री ने आसन से आग्रह किया कि इस मसले को कार्यवाही से हटाना चाहिए. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि माननीय सदस्य ने जो गंभीर आरोप लगाया है इसके लिए उन्हें सदन से माफी मांगना चाहिए. वह खुद दिन रात टेंडर मैनेज करते रहते हैं. इनको टेंडर भी सपने में आता है. स्पीकर ने इस मसले को प्रोसीडिंग से हटा दिया.
स्पीकर ने कहा कि शून्यकाल की सूचना अधिकतम 50 शब्दों में होनी चाहिए
11:45 March 02
रामदास सोरेन ने सरकार से पूछा कि दुकानदार के 60 वर्ष के पहले मृत्यु पर आश्रित को अनुकंपा के आधार पर लाइसेंस मिलता है लेकिन 60 साल से ज्यादा के बाद मृत्यु पर क्यों नहीं. जन वितरण प्रणाली के लाइसेंस मसले पर विधायक मथुरा महतो ने पूरक के तहत कहा कि अनुकंपा के लिए मृत्यु की उम्र सीमा तय नहीं होने चाहिए. इस पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि विचार किया जाएगा.
11:10 March 02
झारखंड विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू.
10:55 March 02
सदन के बाहर पेयजल संकट को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन.
09:33 March 02
रांची: आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन है. आज राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जाएगा. इसके माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था की विस्तृत जानकारी मिलेगी. सदन में तृतीय अनुपूरक बजट पर वाद विवाद के बाद मतदान एवं विनियोग विधेयक सदन के पटल पर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें-Budget Session: सदन में पक्ष-विपक्ष के आड़े आई 'पूजा सिंघल', सीएम ने किया कटाक्ष तो भाजपा ने किया वॉक आउट
सदन में सीएम का भाषण: बजट सत्र के तीसरे दिन सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय नीति से लेकर यूपी में चल रहे बुलडोजर तक की चर्चा की. हेमंत ने पिछली रघुवर दास की सरकार में हुए कामों पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 1985 आधारित स्थानीय नीति बनाकर मिठाइयां बांटी गई, लेकिन उसका क्या हुआ. रोजगार को लेकर क्या कुछ हुआ. मोमेंटम झारखंड के नाम पर जमीम घोटाला हुआ. उन्होंने पूजा सिंघल को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि मनरेगा घोटाला किसके समय का है. सीएम के भाषण के दौरान बीजेपी के विधायकों ने वॉक आउट किया.
डॉग बाइट का मामला: बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान कई विधायकों ने डॉग बाइट का मामला उठाया. बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हर दिन 300 मामले कुत्ते के काटने का आ रहा है. सरकार को इसे लेकर कोई पॉलिसी बनानी चाहिए. यह पॉलिसी सिर्फ शहरों को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों का भी उसमें ध्यान रखना चाहिए. जेएमएम के विधायक मथुरा महतो ने इसे लेकर कहा कि बोकारो से कुत्ता को पकड़कर धनबाद में छोड़ दिया जाता है. जिससे वहां को लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इस समस्या का भी निदान होना चाहिए. इस मामले पर बीजेपी विधायक नीरा यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि महोदय विधानसभा परिसर में भा आवारा कुत्ते धूमते रहते हैं, इसे भी संज्ञान में लें.