रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तहत कुल 1219 पदों पर नियुक्ति के लिए एचआर एजेंसी मेसर्स जेएसआर एग्जामिनेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया गया है. आज एजेंसी ने प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में प्राप्त अभ्यावेदन की लिखित परीक्षा और प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद अंतिम रूप से चयनित 477 अभ्यर्थियों की आरक्षण रोस्टरवार सूची उपलब्ध करा दी है. चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना/स्थानांतरण के लिए गठित समिति से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर नवनियुक्त अभ्यर्थियों के जिले और तैनाती स्थल भी जारी कर दिए गए हैं.
इन पदों पर एनएचएम की गयी नियुक्ति:पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज एचआर एजेंसी द्वारा सफल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. इनमें अकाउंट असिस्टेंट, एडमिन और प्रोक्योरमेंट ऑडियोलॉजिस्ट, आयुष मेडिकल ऑफिसर, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, यूएचएम में सिटी अकाउंट ऑफिसर, कंसल्टेंट रूटीन इम्यूनाइजेशन, कंसल्टेंट चाइल्ड हेल्थ न्यूट्रिशन, कंसल्टेंट मदर एंड चाइल्ड हेल्थ, कंसल्टेंट वेक्टर कंट्रोल, कोऑर्डिनेटर डीपीएमयू, डाटा एनालिस्ट कोऑर्डिनेटर एनपीपीसी, डाटा एनालिस्ट, डेंटल असिस्टेंट, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल सर्जन, जिला अकाउंट मैनेजर, जिला कंसलटेंट, जिला कंसलटेंट एनसीपी, जिला फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसलटेंट, जिला लेप्रोसी कंसलटेंट, जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सहिया, जिला प्रोग्राम मैनेजर एंटोंमोलॉजिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, आई डोनेशन कंसलटेंट, जूनियर नर्सिंग ट्यूटर, लैब असिस्टेंट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, ऑप्थलमिक असिस्टेंट, मिडवाइफरी ट्यूटर, पारा मेडिकल वर्कर, फिजियोथैरेपिस्ट, पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर, साइकोलॉजिस्ट,पब्लिक हेल्थ मैनेजर, रीजनल असिस्टेंट कॉल्ड चैन, रीजनल कोऑर्डिनेटर सहिया, सोशल वर्कर, स्टेट अकाउंट मैनेजर(नेशनल आयुष मिशन), स्टेट अकाउंट ऑफिसर, स्टेट कोल्ड चैन ऑफिसर, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर (वैक्सीन कोल्ड चैन लॉजिस्टिक्स) के पद शामिल हैं.
आज जारी चयनित अभ्यर्थियों की सूची के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि नियुक्ति संविदा पर आधारित है और भविष्य में इसके आधार पर सेवा नियमितीकरण की मांग नहीं की जा सकती. इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति 15 दिनों के भीतर तय कर दी जाएगी. उन्हें वहां पर योगदान देने को कहा गया है.