रांची: ईडी के दोबारा समन के बावजूद उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह सोमवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. शराब घोटाले मामले में ईडी की तरफ से उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को अभियुक्त बनाया गया है और पूछताछ के लिए उन्हें लगातार ईडी कार्यालय बुलाया जा रहा है.
ईडी ने पहले भी भेजा था गजेंद्र सिंह को समनः ईडी ने उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त को 29 नवंबर 2023 को ईडी दफ्तर पहुंचने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन उस दिन वो ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. इसके बाद उन्हें फिर से 4 दिसंबर 2023 की सुबह 11:00 बजे तक ईडी कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया था, लेकिन 11:00 तक वह ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. ईडी के अधिकारी उनका इंतजार करते रहे.
शराब से होने वाले राजस्व और टेंडर प्रक्रिया की ईडी ने मांगी थी जानकारीःबताते चलें कि ईडी की तरफ से उत्पाद विभाग के गजेंद्र सिंह को भेजे गए समन के साथ एक फॉर्मेट भी भेजा गया था. जिसमें शराब के कारोबार से होने वाले राजस्व और टेंडर प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गई थी. जानकारी के अनुसार संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह ने ईडी को सारे कागजात सौंपने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कुछ भी निर्णय नहीं लिया.
गजेंद्र सिंह की हो सकती थी गिरफ्तारीःसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को ईडी गिरफ्तार कर सकती थी. इसीलिए वो कार्यालय नहीं पहुंचे. अब देखने वाली बात होगी कि शराब घोटाले मामले में ईडी के तरफ से आगे क्या कार्रवाई की जाती है.