झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Weather Update Jharkhand: अगले तीन घंटे के अंदर झारखंड के इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, मौसम केंद्र ने वज्रपात को लेकर जारी किया येलो अलर्ट - तात्कालिक मौसम चेतावनी

झारखंड के मौसम ने फिर से करवट बदली है. जिससे तपिश भरी झुलसानेवाली गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. गुरुवार की शाम झारखंड के कई जिलों में छिटपुट बारिश हुई है. वहीं मौसम केंद्र रांची की ओर से शुक्रवार को भी झारखंड के कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. हालांकि वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-May-2023/jh-ran-01-mausamyellowalert-7210345_26052023122152_2605f_1685083912_621.jpg
Lightning And Rain Expected In Jharkhand

By

Published : May 26, 2023, 2:21 PM IST

रांची:मौसम केंद्र रांची ने राज्य के नौ जिलों में अगले तीन से चार घंटे के अंदर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इन नौ जिलों में वज्रपात के साथ-साथ हल्की बारिश के आसार हैं. साथ ही इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं भी चलेंगी. मौसम केंद्र ने वज्रपात की संभावना वाले जिलों के लोगों से अगले चार घंटे सजग और सतर्क रहने का आग्रह किया है. वज्रपात की संभावना वाले जिलों में मोबाइल मैसेज के माध्यम से भी अलर्ट भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मौसम हुआ मेहरबान, रांची में हुई झमाझम बारिश, तपिश से मिली राहत

रांची सहित इन नौ जिलों के लिए जारी की गई तात्कालिक मौसम चेतावनीःमौसम केंद्र रांची ने जिन जिलों में वज्रपात की तात्कालिक मौसम चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है उसमें गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, रांची, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम जिले शामिल हैं.

लोगों से सतर्क रहने की अपीलः मौसम केंद्र रांची ने वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना वाले नौ जिलों के लोगों से अगले तीन-चार घंटे सावधान और सतर्क रहने का आग्रह किया है. खराब मौसम और वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूरी बना कर रहने का आग्रह किया है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र ने चेतावनी वाले नौ जिलों के किसानों से अपील की है कि वे मौसम साफ होने तक खेतों में न जाएं.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसमः मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम सामान्य रहा है. इस दौरान रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह सहित कई जगहों पर छिटपुट बारिश होने से लोगों को तपिश भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इस दौरान मौसम शुष्क और आसमान साफ रहा है.

डाल्टेनगंज रहा सबसे गर्मः वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज का रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सबसे कम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस चाईबासा का रहा है. रांची के अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गिरिडीह में 78.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया है, जबकि जमशेदपुर में 26 मिलीमीटर बारिश, रांची में 3.2 मिलीमीटर बारिश, चाईबासा में 20.1 मिलीमीटर बारिश और डालटेनगंज में 0.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details