रांचीःसोमवार की सुबह से आसमान साफ रहने के साथ के साथ धूप भी निकली. इससे राजधानी में रहने वाले लोगों को ऊमस भरी गर्मी महसूस हुई. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादलों के साथ राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 8 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंःमौसम का बदला मिजाज, रांची समेत कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश , लोगों को गर्मी से मिली राहत
राजधानी के कई हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई, जिसके कारण आम फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इधर आंधी-बारिश के कारण राजधानी के कई जगहों में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.
राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की और तेज बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश धनबाद में हुई है, जहां बारिश 40.2 एमएम रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे गर्म जिला चाईबासा रहा. चाईबासा का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रांची का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.