रांचीःझारखंड कांग्रेस(Jharkhand Congress) विधायकों की बैठक विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ साथ वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित सभी विधायक उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस का जनजागरण अभियानः 14 नवंबर से महंगाई के खिलाफ पार्टी का प्रदेशव्यापी आंदोलन
विधायकों ने विधायक दल के नेता के साथ प्रदेश अध्यक्ष को अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ जेटेट मुद्दा, पंचायत सचिव, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति और अन्य अनुबंधकर्मियों की समस्याओं से अवगत करवाया. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में घोषणा-पत्र में शामिल किये गये जनहित के मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द हो. इसको लेकर शीघ्र कदम उठाने का भी आग्रह विधायकों ने किया है.
विधायकों की समस्या की जाएगी दूर
बैठक में उपस्थित विधायकों की बातों को सुनने के बाद विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी विधायकों की मांगें जायज हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में शीघ्र ही सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे, ताकि विधायकों की समस्या का शीघ्र समाधान हो सके. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में विधायकों की बातों को तवज्जों दिया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
सदस्यता अभियान पर विमर्श
बैठक में पार्टी की ओर से शुरू किये गए सदस्यता अभियान पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरण अभियान की सफलता के लिए सभी विधायकों ने अपना सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक सह एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडे सिंह, प्रदीप यादव, डॉ. इरफान अंसारी, कुमार जय मंगल सिंह, राजेश कच्छप, रामचंद्र सिंह, नमन बिक्सल कौंगाड़ी, भूषण बाड़ा, ममता देवी, पूर्णिमा नीरज सिंह, अंबा प्रसाद, अकेला यादव और सोनाराम सिंकु उपस्थित थे.