झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, तमाड़ में दहशत - Advocate Manoj Jha shot dead

रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रड़गांव में दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान रांची के चर्च रोड निवासी मनोज कुमार झा के रूप में हुई है. मनोज झा तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ के प्लॉट पर बाउंड्री करवा रहे थे. उस प्लॉट पर कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा था. इसी दौरान घात लगाकर बैठे पांच की संख्या में अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी.

ETV Bharat
वकील की हत्या

By

Published : Jul 26, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 8:06 PM IST

रांची: जिले के तमाड़ में एक सीनियर वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना दोपहर 4:00 बजे की है. मृतक की पहचान रांची के चर्च रोड निवासी मनोज कुमार झा के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: 3 साल की बेटी के साथ मां ने की खुदकुशी, घर के पास कुएं से मिला दोनों का शव

मनोज कुमार झा अपने ड्राइवर के साथ तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव स्थित संत जेवियर कॉलेज के निर्माण स्थल पर गए थे. इसी बीच कुछ लोग बाइक पर सवार होकर पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से मनोज कुमार झा वहीं गिर गए.

वकील की हत्या

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

जानकारी के अनुसार 5 हथियारबंद अपराधी रड़गांव में शाम 4 बजे बाइक पर सवार होकर आए और कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा को चार गोली मार दी, जिससे मनोज झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई. मनोज झा मूल रूप से रांची के चर्च रोड के रहने वाले थे. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी कर रही है.


इसे भी पढे़ं: हर रोज करती थी मना, फिर भी नहीं माना तो कर दिया काम तमाम

घटना के बाद अपराधी फरार

बताया जा रहा है कि मनोज झा तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ के प्लॉट पर बाउंड्री कराने का काम कर रहे थे. उस प्लॉट पर कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा था. इसी दौरान सोमवार की शाम 4 बजे के करीब घात लगाकर बैठे पांच की संख्या में अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी. जब तक अधिवक्ता का ड्राइवर और केयर टेकर कुछ समझते तब तक अपराधी फरार हो गए.

Last Updated : Jul 26, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details