झारखंड

jharkhand

रांचीः पुरुष पुलिसकर्मियों ने किया आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज, सीएम आवास का करने जा रही थी घेराव

By

Published : Sep 24, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 8:24 PM IST

आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज

15:09 September 24

रांचीः पुरुष पुलिसकर्मियों ने किया आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज, सीएम आवास का करने जा रही थी घेराव

आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज

रांची: आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. ये लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजभवन के पास बैठी थी. इन लोगों का अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का कार्यक्रम था.

मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने के लिए पुलिस ने आंगनबाड़ी सहायिका संघ पर जमकर लाठियां बरसाईं, जिसमें कई सेविका गंभीर रूप से घायल हो गई. जिस समय इन महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया उस समय एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी.  सभी सहायिका पर पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा लाठियां बरसाई गई. घटना के दौरान इन लोगों ने भी जमकर हंगामा किया. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका संघ पर लाठीचार्ज होने के बाद उन लोगों ने ईटीवी भारत से अपनी आपबीती बताई.

आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका संघ ने कहा कि पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और उनके साथ गाली गलौज कर लाठीचार्ज किया गया है. उन लोगों ने कहा की  प्रशासन का यह रवैया काफी निंदनीय है, वह अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही थी.
 

Last Updated : Sep 24, 2019, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details