बेड़ो, रांची:राजधानी के चान्हो प्रखंड स्थित चोरया गांव के शहीद अभिषेक कुमार साहू को बुधवार को अंतिम विदाई दी गई. इससे पहले अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर मांडर लाया गया. जहां ग्रामीणाें ने हाथ में तिरंगा लेकर उसका सम्मान किया.
शहीद अभिषेक का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची के मांडर, लोगों ने दी अंतिम विदाई - शहीद अभिषेक को दी गई श्रद्धांजलि
शहीद अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर उनके गांव रांची के मांडर लाया गया. सरहद की निगरानी करते हुए अभिषेक 25 अक्टूबर को लद्दाख में शहीद हो गए थे. मौसम बिगड़ने के कारण उनका पार्थिव शरीर देरी से रांची लाया जा सका.
तिरंगा लिए खड़े रहे लोग
रांची के चान्हो प्रखंड के चोरया गांव के शहीद अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर मांडर लाए जाने पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. ग्रामीणाें ने हाथ में तिरंगा लेकर सम्मान किया. साथ ही लोगों ने नारा लगाया गया कि जब तक सूरज चांद रहेगा, अभिषेक तेरा नाम रहेगा.
इसे भी पढ़ें-अब तक पटरी पर नहीं लौटा रेस्त्रां और होटल व्यवसाय, आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं स्ट्रीट फूड वेंडर्स
पार्थिव शरीर पर बरसाया फूल
शहीद अभिषेक के पार्थिव शरीर को मांडर के सोसई आश्रम कॉलेज गेट के पास रिसीव किया गया. वहां से सम्मान पूर्वक उनके घर तक ले जाया गया. इस दौरान सड़क किनारे खड़े छात्र और ग्रामीण शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल बरसा रहे थे. वहीं फूलों से सजी गाड़ी को पुलिस, प्रशासन और सेना के जवान साथ लेकर चल रहे थे.