झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NGDRS  एप्लीकेशन से होगा जमीन और फ्लैट का ई-निबंधन, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा पर लगेगी रोक

जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (NGDRS) एप्लीकेशन के जरिये एक मार्च से शुरू होगी.

By

Published : Mar 1, 2019, 12:12 PM IST

NGDRS  एप्लीकेशन से होगा जमीन और फ्लैट का ई-निबंधन

रांचीः जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े रोकने के लिए राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने ई-निबंधन करने का निर्णय लिया है. जमीन फ्लैट का अब ई-निबंधन होगा. नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (NGDRS) एप्लीकेशन के जरिये एक मार्च से जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू होगी.

NGDRS एप्लीकेशन से होगा जमीन और फ्लैट का ई-निबंधन

NGDRS से ई-निबंधन करने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग की ओर से प्रोजेक्ट भवन में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. कार्यशाला में NIC ने NGDRS एप्लीकेशन से ई-निबंधन करने से संबंधित सारी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-पुलिसिया 'एक्शन' से नक्सली संगठन में 'खलबली', अब नजर में 31 बड़े नाम

वही, उप निबंधन महा निरीक्षक शहाब सिद्दीकी ने सभी जिला अवर निबंधक और अवर निबंधक को कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं. जिसमें कहा है कि 1 मार्च से NGDRS एप्लीकेशन के जरिये ई-निबंधन किया जाए. बताया जा रहा है कि NGDRS एप्लीकेशन लागू होने से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी. साथ ही कम समय में ज्यादा संख्या में रजिस्ट्री हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details