रांची: पशुपालन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का आरसी 46 -ए /96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में आज बयान दर्ज किया गया. बयान दर्ज होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद यादव को वापस रिम्स के पेईंग वार्ड भेज दिया गया.
CBI के विशेष अदालत में लालू यादव का बयान दर्ज, राजद सुप्रीमो को देखने उमड़ी भारी भीड़
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पशुपालन घोटाले आरसी 46अ/96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायधीश एसके शशि की अदालत में पेश हुए और बयान दर्ज कराया. इस दौरान लालू के समर्थक कोर्ट परिसर में मौजूद रहे.
लालू यादव
और पढ़ें- 'सोशल इक्वेशन' बैलेंस कर मंत्रिमंडल बनाने की हो रही है कवायद, 17 जनवरी के बाद तस्वीर होगी साफ
आरजेडी सुप्रीमो के पेशी के दौरान कोई अफरातफरी ना मचे इसलिए सीबीआई कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. कोर्ट में लालू प्रसाद यादव को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से बाहर निकालने में पुलिस वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.