झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामनवमी पर लालू के सेवादार इरफान ने दिखाई सांप्रदायिक सौहार्द, पूरे शहर में रहा चर्चा का विषय

लालू यादव के सेवादार मोहम्मद इरफान खान रामनवमी के अवसर पर भगवान राम और  भक्त हनुमान के साथ स्कूटी पर सवारी करते हुए दिखे. जिसे लेकर पूरे शहर में खूब चर्चा हुई.

रामनवमी पर लालू के सेवादार इरफान ने दिखाई सांप्रदायिक सौहार्द

By

Published : Apr 13, 2019, 10:14 PM IST

रांचीः एक ओर जहां पूरा देश रामनवमी की खुशियां मना रहा है. तो लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. पेइंग वार्ड में लालू यादव का सेवा करने वाले उनके सेवादार मोहम्मद इरफान रामनवमी के अवसर पर भगवान राम और भक्त हनुमान के साथ स्कूटी पर सवारी करते हुए दिखे. जिसे लेकर पूरे शहर में खूब चर्चा हुई.

रामनवमी पर लालू के सेवादार इरफान ने दिखाई सांप्रदायिक सौहार्द

मोहम्मद इरफान ने बताया कि रामनवमी में भगवान राम और हनुमान के साथ स्कूटी पर सवारी करने का आनंद ही कुछ और था. इस सवारी के जरिए भगवान राम और भक्त हनुमानजी से प्रार्थना की है कि मालिक लालू यादव को जल्द से जल्द चारा घोटाला मामले से रिहा किया जाए. साथ ही इरफान ने कहा कि इस सवारी के जरिए समाज में एक संदेश भी देना हैं कि इंसान सिर्फ इंसान होता है ना कि किसी जाति और धर्म से जुड़ा होता है. रामनवमी पर्व को कोई भी मना सकता है यह किसी जाति और धर्म का पर्व नहीं बल्कि इंसानों का पर्व है.

ये भी पढ़ें-रामनवमी आज, महावीर के झंडे से पटा पूरा शहर

बता दें कि इरफान लालू यादव के सेवादार के रूप में रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू यादव की सेवा करते हैं. उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details