पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवके 75वें जन्मदिन (Lalu Prasad Yadav Birthday) के मौके परराजद प्रदेश कार्यालय (RJD Office Patna ) में लालू ने 75 किलो का लड्डू काटा. इस दौरान लालू ने खुद अपने हाथों से कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बांटा. राजद सुप्रीमो को पांच साल बाद जन्मदिन के मौके पर अपने बीच पाकर कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिखे. कार्यालय खचाखच समर्थकों से भरा था. लालू प्रसाद अपने दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ पार्टी ऑफिस पहुंचे थे.
लालू ने काटा 75 किलो का लड्डू: लालू के आने के साथ ही समर्थकों का हुजूम लालू यादव जिंदाबाद के नारे पूरे जोश से लगाने लगा. पूरा परिसर नारों से गूंजने लगा. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र के साथ तमाम नेता विधायक उपस्थित थे. बता दें कि 2017 के बाद 2022 में तकरीबन 5 साल के लंबे अंतराल के बाद लालू प्रसाद यादव अपने जन्मदिन पर अपने समर्थकों और पार्टी के नेताओं के साथ पटना में उपस्थित हैं. लिहाजा पूरे 5 साल बाद अपने नेता को अपने बीच पाकर राजद के तमाम नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक की खुशी का ठिकाना नहीं था. लालू प्रसाद के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पूरे पार्टी ऑफिस को रात से ही हरे रंग की रोशनी में सराबोर कर दिया गया था.
लालू ने कहा- 'पार्टी को मिलकर आगे बढ़ाना है': एक तरफ समर्थकों का भारी हुजूम और दूसरी तरफ लालू यादव का अपने समर्थकों के प्रति स्नेह देखते ही बन रहा था. लालू यादव ने अपने समर्थकों में जोश भरते हुए उनके लिए दो शब्द भी कहे. उन्होंने कहा कि यह सब समर्थकों की मेहनत का ही परिणाम है कि राष्ट्रीय जनता दल नेशनल लेवल पर है. लालू यादव के जन्मदिन पर राजद ऑफिस में एक के बाद एक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर उन्होंने श्रवण कुमार सिंह के द्वारा लिखी गई किताब गरीबों का मसीहा का भी विमोचन किया.