रांची: राजधानी के लोकसभा सीट से रामटहल चौधरी के टिकट काटे जाने की खबर के बाद कुर्मी समाज में नराजगी है. इस लोकसभा सीट से कुर्मी प्रत्याशी उतारने को लेकर समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की.
अर्जुन मुंडा से मिले कुर्मी समाज के लोग, अपने समाज का प्रत्याशी उतारने की रखी मांग - ईटीवी भारत न्यूज
रांची लोकसभा सीट में प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी के टिकट काटे जाने की खबर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर कुर्मी समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की और रांची लोकसभा सीट से कुर्मी प्रत्याशी उतारने की मांग की.
रांची लोकसभा सीट में प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुईहै. बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी के टिकट काटे जाने की खबर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर कुर्मी समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की और रांची लोकसभा सीट से कुर्मी प्रत्याशी उतारने की मांग की.
कुर्मी समाज के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद अर्जुन मुंडा ने प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज बाजपाई को रांची लोकसभा से प्रत्याशी बनाने की वकालत की. मुंडा ने कहा कि मनोज कुर्मी समाज के होने के साथ-साथ अन्य समाज में भी अपनी अच्छी पैठ रखते हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं की भी मांग है कि मनोज को रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जाए.
पूर्व मुख्यमंत्री सह मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य अर्जुन मुंडा ने कहा कि रांची लोकसभा सीट ही नहीं, बल्कि झारखंड के 3 संसदीय क्षेत्र का फैसला होना बाकी है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्लियामेंट्री कमेटी इन सभी जगहों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी. पहले चरण की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में अधिकांश क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही इन तीनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अर्जुन मुंडा से मिलकर कहा कि रांची में नव युवा कुर्मी प्रत्याशी मनोज बाजपाई को ही रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जाए. फिलहाल प्रत्याशियों के नामों की घोषणा से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.