झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2022: जानिए, छठ पूजा में दंड प्रणाम का क्या है विधान - दंड प्रणाम का तरीका

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का व्रत (Chhath Puja 2022) सबसे कठिन व्रत माना जाता है. इसमें भी छठ व्रतियों की सबसे कठिन साधना दंड प्रणाम है, जो छठ घाटों तक जमीन पर लेटकर पहुंचते हैं (Method of Dand Pranam in Chhath Puja).

Chhath Puja 202
Chhath Puja 202

By

Published : Oct 30, 2022, 10:38 AM IST

रांची: छठ का व्रत को सबसे कठिन व्रत माना जाता है. चार दिनों के इस महापर्व में छठ व्रतियों का सबसे कठिन साधना दंड प्रणाम है जिसमें व्रती छठ घाटों तक जमीन पर लेटकर पहुंचते हैं (Method of Dand Pranam in Chhath Puja). छठ व्रत (Chhath Puja 2022) का यह सबसे कठिन नियम माना जाता है जिसे लोग मनोकामना पूर्ण होने पर लोग इसे करते हैं. इसके पीछे मान्यता यह है कि दंड प्रणाम के जरिए अपना शरीर भगवान सूर्य की आराधना में समर्पित करना, जिसे बड़े ही श्रद्धा के साथ महिला-पुरुष पूरा करते हैं.

यह भी पढ़ें:छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' आज, जानें अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का महत्व

दंड प्रणाम का तरीका: दंड प्रणाम करने की अलग विधि है. इस दौरान व्रती हाथ में एक लकड़ी का टुकड़ा रखते हैं और जमीन पर पूरी तरह लेटकर अपनी लंबाई के बराबर निशान जमीन पर लगाते हैं. इसके बाद उसी निशान पर खड़े होकर दंड प्रणाम करते हैं. वर्ती यह दंड प्रणाम करते हुए शाम के अर्घ्य और सूर्योदय के अर्घ्य के दौरान घर से छठ घाट तक करते हैं.

पुजारी देव कुमार पांडे
दंड प्रणाम का महत्व: दंड प्रणाम के विधान पर अरगोड़ा मंदिर के पुजारी देव कुमार पांडे कहते हैं कि भगवान सूर्य ने हमारे मानव जीवन की रक्षा के लिए काफी कष्ट झेले हैं. हमारा भी कर्तव्य है कि हम उनके लिए आराधना करें, जिससे यह मानव लोक बची रहे. दंड प्रणाम भी इसी का एक विधान है जिसके माध्यम से हम भगवान सूर्य को पूरे शरीर को समर्पित करते हैं. छठ को सबसे कठिन व्रत माना जाता है उसमें भी दंड प्रणाम करनेवाले छठ व्रती के लिए तो यह और भी कठिन विधा है. आम तौर पर लोग शरीर को निरोग रखने और पारिवारिक सुख और पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर दंड प्रणाम करते हुए छठ घाट तक जाते हैं (Importance of Dand Pranam in chhath puja).


बहरहाल छठ को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. नहाए-खाएं (Nahay khay of chhath puja) के साथ यह पर्व शुरू होता है, छठ के दूसरे दिन छठ खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत करती हैं. रविवार को छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दी जायेगी, वहीं सोमवार को उदयीमान सूर्य अर्घ्य के साथ चार दिवसीय इस महापर्व का समापन हो जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details