रांचीःझारखंड में हुए दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विजेताओं में जश्न का माहौल है. इस बीच विजेताओं ने ईटीवी भारत की टीम से अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपना एजेंडा बताया.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022 में प्रत्याशियों के बड़े-बड़े वादे, कोई रोजगार दिलाएगा तो कोई भ्रष्टाचार करेगा दूर
कांके विधानसभा के सुकुरहुटू पंचायत के उतरी से पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित हुए अजय बैठा ने कहा कि जिस तरीके से क्षेत्र की जनता का मुझे प्यार मिला है और मुझे जीत हासिल हो गई है. निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास की एक नई लकीर खींचने का काम करूंगा. वहीं मुखिया पद पर जीते राम लखन मुंडा ने कहा कि क्षेत्र की जनता का जिस तरीके से प्यार मिला है, मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं. युवा नेता कमलेश राम ने कहा कि इस बार ऐसे प्रत्याशी जीत के आए हैं जो लगातार समाज में अपना योगदान देते रहे हैं.
क्षेत्र को विकास से जोड़ने का दावाः वहीं पिठोरिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए निर्वाचित हुए श्रवण गोप ने कहा कि सबसे पहले युवाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने इस जीत को मुकम्मल करने में मेरा साथ दिया. मेरा एक ही एजेंडा रहेगा कि अपने क्षेत्र को विकास से जोड़ूं. जो काम पंचायत स्तर पर नहीं होगा, उसे ब्लॉक स्तर पर ले जाने का काम करूंगा. दूसरी बार मुखिया पद के लिए जीत कर आईं पिथोरिया पंचायत की मुखिया मुनी देवी ने कहा कि दूसरी बार जिस तरीके से क्षेत्र की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है उनके भरोसा पर खरा उतरूंगी और जो कार्य अधूरे रह गए हैं वह मैंं पूरा करने का काम करूंगी.
राहड़हा पंचायत से जीते उम्मीदवार किशोर उरांव ने कहा कि मेरे क्षेत्र में काफी विकास करना बाकी है क्योंकि बहुत सारी बहुत जटिल समस्या है. उन समस्याओं को मैं निश्चित रूप से दूर कराऊंगा. वहीं कोनकी पंचायत से जीते लाला महली ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र की जनता का जीत है जिस तरीके से मुझ पर भरोसा किया है उस भरोसे पर मैं निश्चित रूप से खरा उतरूंगा.