रांचीः झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके सोन को राज्य का नया परिवहन सचिव बनाया गया. राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर बताया कि 9 मई से राज्य के परिवहन विभाग की जिम्मेदारी केके सोन को दी गई है, जोकि पूर्व में राज्य के स्वास्थ्य सचिव थे.
केके सोन को दी गई परिवहन विभाग की जिम्मेदारी, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके सोन को झारखंड के स्वास्थ्य सचिव के पद से हटाकर परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी.
इसे भी पढ़ें-आइसोलेशन में रह रहे केके सोन को प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सचिव पद से हटाया, सौंपी परिवहन सचिव पद की जिम्मेदारी
परिवहन विभाग के पूर्व सचिव के रवि कुमार 16 अप्रैल को कार्य से मुक्त हो चुके थे, जिसके बाद परिवहन विभाग बिना सचिव के संचालित हो रहा था. जिस वजह से विभाग को काम करने में कई तरह की परेशानियां आ रही थी. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सह पूर्व स्वास्थ्य सचिव के के सोन को परिवहन विभाग का सचिव बनाया, ताकि परिवहन से जुड़े कार्यों में बाधा न आए. केके सोन कई विभाग के सचिव रह चुके हैं