रांचीः राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. राजधानी में कभी भी अपराधी किसी को गोली मार देते हैं तो कहीं गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रांची नामकुम इलाके का है. जहां स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा को दिनदहाड़े अपराधियों ने अगवा कर लिया.
रांची में नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कार में जबरन बिठा किया अगवा
08:59 December 14
रांची में अपराधी बेखौफ हो गए है. नामकुम इलाके से एक नाबालिग स्कूली छात्रा को अगवा कर लिया गया. इस दौरान छात्रा के चीखने की आवाज सुन दूसरी छात्रा वहां पहुंची तो देखा कि दो लोग छात्रा को जबरदस्ती वैन में बिठा रहे हैं. इसके बाद वह वहां से भागकर पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
छात्रा को जबरदस्ती कार में बिठाते देखा
जानकारी के अनुसार, स्कूली छात्रा अपने स्कूल के लिए निकली थी. इसी दौरान सिल्वर कलर के वैन पर चार अपराधी मौके पर पहुंचे. जिनमें से दो ने जबरदस्ती छात्रा को वैन में बिठा लिया. इसी बीच उसी सड़क से एक और छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, उसने लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनी. वह दौड़कर उधर पहुंची तो देखा कि 2 लोग एक स्कूली छात्रा को जबरदस्ती कार में बिठा रहे हैं और वह चीख रही है. अपहरणकर्ताओं ने जब दूसरी छात्रा को अपनी तरफ आते देखा तो उनमें से दो लोगों ने कहा कि इसे भी उठा लो. ये सुनते ही छात्रा वहां से बदहवास होकर खड़ी हुई और सीधे नामकुम थाने पहुंची. छात्रा ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
अपहरण होते देख डर गई छात्रा
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस छात्रा ने अपहरण होते देखा है वह बहुत डरी हुई है. हालांकि उसने पुलिस को अपराधियों का हुलिया कार का रंग सब कुछ बताया है. राजधानी में दिनदहाड़े छात्रा के अगवा होने की खबर से रांची पुलिस के होश उड़ गए हैं. रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा डीएसपी हेड क्वार्टर और नामकुम थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस छात्रा की बरामद करने के प्रयास कर रही है. जिस छात्रा ने अपहरण की घटना होते देखा, उसे भी ग्रामीण एसपी अपने साथ ले गए हैं. जिससे अगर अपहरणकर्ता कार बदलते हैं तो अपराधियों को छात्रा पहचान सकें.
ये भी पढ़ें- इस्तीफे के बाद सरयू राय ने जताई ईवीएम हैकिंग की आशंका, कहा- रांची पहुंच चुके हैं हैकर
ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अभी तक बच्ची के परिजनों का पता नहीं चल पाया है. यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि बच्ची किस स्कूल की है. नामकुम इलाके में कई स्कूल हैं. पुलिस की एक टीम छात्रा के परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं, कई टीम रांची के बाहर निकलने वाले रास्तों और रिंग रोड में लगातार छापेमारी चला रही है. वायरलेस के जरिए सिल्वर कलर के वैन की जानकारी पूरे रांची में दी गई है.