झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रद्रोह के आरोपी फादर स्टेन स्वामी पर कसा शिकंजा, पुलिस ने घर किया कुर्क

खूंटी पुलिस ने राष्ट्रद्रोह का आरोप झेल रहे फादर स्टेन स्वामी के घर की कुर्की की है. फादर स्टेन स्वामी फिलहाल फरार चल रहे हैं.

घर की कुर्की करती पुलिस

By

Published : Oct 21, 2019, 8:01 PM IST

रांची:खूंटी पुलिस ने रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के बगइचा स्थित राष्ट्रद्रोह के आरोपी फादर स्टेन स्वामी के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई सोमवार को की है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और खूंटी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला और कौन हैं आरोपी
खूंटी थाना में पत्थलगड़ी विवाद को लेकर राष्ट्रद्रोह का केस 124/18 दर्ज हुआ था. खूंटी एसपी ने 25 जनवरी, 2019 को इस कांड में आरोपी फादर स्टेट स्वामी, बबीता कच्छप, सुकुमार सोरेन, विरास नाग, थॉमस रूंडा, वाल्टर कंडुलना, घनश्याम बिरूली, धरमकिशो कुल्लू, साम टुडू, गुलशन टुडू, मुक्ति तिर्की, राकेश रोशनकिरो, अजल कंडुलना, अनुपम सुमित लकड़ा, अजंग्या बिरूआ, विकास कोड़ा, विनोद केरकेट्टा, आलोका कुजूर, विनोद कुमार, थियोडर किडो की गिरफ्तारी का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें: बीएड के छात्रों का BBMKU में विरोध प्रदर्शन, फीस बढ़ाने को लेकर जताया आक्रोश

फरार हैं फादर स्टेन स्वामी
इस केस में एसडीपीओ और खूंटी एसपी ने आरोपियों के खिलाफ मामला सही पाया था. इस मामले को लेकर फादर स्टेन स्वामी फरार चल रहे हैं, जिसके बाद खूंटी पुलिस ने रांची पुलिस की सहायता से स्टेन स्वामी घर की कुर्की की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details