झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेसारी से छीनकर सुदीक्षा ने खुद चढ़ाई शराब, पीकर बोली- 'बुताई दs नs आग', वायरल हो रहा VIDEO - खेसारी लाल यादव भोजपुरी गाना

खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा एक वीडियो सॉन्ग रिलीज के साथ ही गर्दा मचा रहा है. इस गाना (Bhojpuri Latest News) को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे अब तक 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. ये गाना खेसारी और प्रियंका सिंह की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' का है.

song Butai Da Na Aag viral on YouTube
खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सुदीक्षा झा

By

Published : Dec 31, 2022, 8:32 PM IST

पटनाःखेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) का जलवा ऐसा कि यूट्यूब पर इनके कई गाने 100 मिलियन क्लब में शामिल हैं और इस साल यूट्यूब की टॉप लिस्ट में खेसारी लाल यादव के 2 गानों ने अपनी जगह बनाई. अब खेसारी और प्रियंका सिंह की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' का एक गाना 'बुताई दs नs आग' (Bhojpuri Song Butai Da Na Aag) इन दिनों धमाल मचा रहा है, इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही गर्दा मचा दिया है.

ये भी पढ़ेंः'बेशर्म रंग' पर भोजपुरी सनसनी मोनालिसा ने शेयर किया ऐसा वीडियो, फैंस बोले- Hotness at it's peak

इस जोड़ी ने कई गानों में मचाया हंगामाः इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ सुदीक्षा झा नजर आ रही हैं, ये वही सुदीक्षा झा हैं जिन्होंने खेसारी के साथ कई एलबम के गानों में काम किया और उनकी जोड़ी ने वहां हंगामा मचाया. इस फिल्म में खेसारी, सुदीक्षा के अलावा संयुक्ता रॉय, संजय पांडे, अनूप अरोरा, अमित शुक्ला, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं.

एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीजः गाना 'बुताई दs नs आग' के वीडियो को आप भी एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, इस वीडियो को रिलीज के बाद से अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे अब तक 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. आपको बता दें कि इस गाने के बोल लाल बाबू पंडित ने लिखे हैं और इसका संगीत ओम झा ने दिया है. इस फिल्म की कहानी, स्क्रीन प्ले और डॉयलॉग मनोज कुशवाहा ने लिखा है.

करोड़ों है खेसारी के चाहने वाले भोजपुरी दर्शकः खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड के मेगास्टार अभिनेता और सिंगर जिनकी आवाज और अभिनय दोनों के दीवाने करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. इनके कई गाने 100 मिलियन क्लब में शामिल हैं और इस साल यूट्यूब की टॉप लिस्ट में खेसारी लाल यादव के 2 गानों ने अपनी जगह बनाई. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का गाना रिलीज के साथ ही हंगामा मचाने लगता है, इसके पीछे की वजह उनका तगड़ा स्टारडम है जो तमाम परेशानियों के बाद उन्होंने हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details