झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, देश के कई प्रसिद्ध कवि हुए शामिल - हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रांची में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में देश के कई प्रसिद्ध कवि शामिल हुए और अपने हास्य कविताओं के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

Kavi Sammelan organized in Ranchi
रांची में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Mar 21, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 9:28 PM IST

रांची: राजधानी के आड्रे हाउस में होली के हुड़दंग कविता के साथ हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में देश के कई प्रसिद्ध कवि शामिल हुए और अपने हास्य कविताओं के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

Kavi Sammelan organized in Ranchi

सरस्वती वंदना के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत बनारस से आई कवित्री डॉ विभा सिंह ने बनारसी अंदाज में सरस्वती वंदना के साथ की. उसके बाद छत्तीसगढ़ राजनंदनगांव से आए सुप्रसिद्ध कवि डॉ अनिल कांत बख्शी ने होली की कविताओं के साथ समा बांधा और अपनी सुंदर कविताओं से सभी का मन मोह लिया. मुंबई से आए कवि अशोक सुंदरानी ने अपनी कविताओं से उपस्थित सभी दर्शकों को लोटपोट कर दिया. उन्होंने जूते पर एक व्यंग कविता सुनाई, जिसने लोगों को बार-बार हंसने पर मजबूर कर दिया.

जानकारी देते कवि


विभाग के पदाधिकारी भी रहे मौजूद
इस हास्य कवि सम्मेलन का मंच संचालन डॉक्टर कमल बोस ने किया. इस अवसर पर विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार पासवान, प्रकाश कुमार वर्मा, कमल कुमार बोस, राकेश रमन, चंद्रदेव सिंह समते सैकड़ों कला प्रेमी उपस्थित हुए.

Last Updated : Mar 21, 2021, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details