झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कर्नाटक चुनावी दौरे पर झारखंड बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता, राष्ट्रीय पार्टियों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा - झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

कनार्टक विधानसभा की हलचल का असर झारखंड में भी है. बीजेपी और कांग्रेस के कई शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इस मामले में कांग्रेस ने कहा बदलाव के मूड में है कर्नाटक की जनता.

Karnatka Election Jharkhand Leader Compaign
कर्नाटक चुनाव के विषय में जानकारी देते कांग्रेस व बीजेपी के नेता

By

Published : Apr 26, 2023, 10:24 PM IST

कर्नाटक चुनाव के विषय में जानकारी देते कांग्रेस व बीजेपी के नेता

रांची: कर्नाटक विधानसभा का चुनाव 10 मई को होने जा रहा है. 13 मई को चुनाव परिणाम आएगा. इस लेकर झारखंड में भी चुनावी हलचल शुरू हो गई है. इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर झारखंड सहित देशभर की नजरें टिकी हुई है. यही वजह है कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने ताकत झोंक दी है.

ये भी पढ़ें:मीडिया से बात करते हुए बन्ना अचानक अंग्रेजी में करने लगे बात, फिर कहा ज्यादा इंग्लिश नहीं आती, मुस्कुराने लगे पत्रकार

बीजेपी इसे जोड़ रही प्रतिष्ठा:सत्ता में फिर से वापस आने के लिए बीजेपी इसे प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में गैर बीजेपी दलों ने सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ जमकर घेराबंदी की है. कर्नाटक के इस चुनावी जंग में भागीदारी निभाने के लिए झारखंड से भी बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता कर्नाटक दौरे पर हैं. इन नेताओं को कर्नाटक के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के साथ साथ कई तरह की चुनावी जिम्मेदारी दी गई है.

झारखंड नेता कर्नाटक दौरे पर:कर्नाटक विधानसभा चुनावी समर में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई नेता उतरे हुए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अलावे जो अन्य नेता चुनावी दौरे पर कर्नाटक में हैं. उनमें बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और चतरा सांसद सुनील सिंह, प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा, विधायक अनंत ओझा, विधायक, विधायक बिरंचि नारायण सहित बड़ी संख्या में विधायक सांसद के साथ साथ भाजयुमो और महिला मोर्चा के नेता कार्यकर्ता शामिल हैं.

कांग्रेस ने किया जीत का दावा:बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी कर्नाटक के लोग की पहली पसंद बीजेपी ही है. इधर झारखंड कांग्रेस की ओर से विधायक दीपिका सिंह पांडे, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह उड़ीसा के प्रभारी विनोद सिद्धार्थ सहित कई नेता और कार्यकर्ता कर्नाटक दौरे पर हैं. इस दौरान चुनाव प्रचार कर पार्टी को जीत हासिल कराने में जुटे हैं. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. कहा कि इस बार कर्नाटक के लोग बदलाव के मूड में है. वहीं प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि आने वाले समय में कुछ और लोग कर्नाटक दौरे पर जाएंगे. फिलहाल झारखंड के 24 से अधिक नेता कार्यकर्ता कर्नाटक के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details