रांची:छात्र नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है. जिसके बाद शुक्रवार को कन्हैया रांची पहुंचे. यहां वे शाहीन बाग की तर्ज पर एनआरसी, एनपीआर और सीएए के विरोध में शहर के हज हाउस के सामने धरने पर बैठी महिलाओं को संबोधित करेंगे.
दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले दो महीनों से सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसी के तर्ज पर देश के कई हिस्सों में महिलाएं और पुरुष धरना दे रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के रांची स्थित हज हाउस के नजदीक पिछले कई दिनों से सैकड़ों महिलाएं धरना पर बैठी हैं. महिलाओं के इसी धरना प्रदर्शन के समर्थन में छात्र नेता कन्हैया कुमार कडरू मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.