झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में कांग्रेस मुझे उम्मीदवार बनाकर उतारे, आरजेडी से हो फ्रेंडली फाइट: कामेश्वर बैठा - झारखंड न्यूज

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राजद पर महागठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस को भी पलामू सीट से उम्मीदवार उतारने की सलाह दी है.

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा

By

Published : Apr 5, 2019, 11:18 PM IST

नई दिल्लीः पलामू के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता कामेश्वर बैठा ने महागठबंधन और राजद के बीच चतरा सीट के टकराव को गलत बताया. उन्होंने राज्य में महागठबंधन धर्म का पालन नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा महागठबंधन का कोई स्वरूप रह नहीं गया है. उन्होंने चतरा से राजद के उम्मीदवार को उतारे जाने पर आपत्ति जताई.

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा

कामेश्वर बैठा ने खुद को पलामू से उतारे जाने की बात कहते हुए कहा कि राजद ने कांग्रेस की सीट पर उम्मीदवार उतारा है तो कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भी पलामू से कांग्रेस का उम्मीदवार उतारना चाहिए. उन्होंने खुद को पलामू का सही उम्मीदवार बताते हुए जीतने की बात कही.

ये भी पढ़ें-सांसद से नाराज जनता ने वोट का किया बहिष्कार, कहा- पानी नहीं तो वोट नहीं

कामेश्वर बैठा ने कहा कि पलामू सीट कांग्रेस को झारखंड महागठबंधन में नहीं मिली. जिससे पलामू की जनता और खासकर वहां के दलित नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पलामू की जनता चाहती थी कि वह सीट कांग्रेस के खाते में आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details