नई दिल्लीः पलामू के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता कामेश्वर बैठा ने महागठबंधन और राजद के बीच चतरा सीट के टकराव को गलत बताया. उन्होंने राज्य में महागठबंधन धर्म का पालन नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा महागठबंधन का कोई स्वरूप रह नहीं गया है. उन्होंने चतरा से राजद के उम्मीदवार को उतारे जाने पर आपत्ति जताई.
कामेश्वर बैठा ने खुद को पलामू से उतारे जाने की बात कहते हुए कहा कि राजद ने कांग्रेस की सीट पर उम्मीदवार उतारा है तो कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भी पलामू से कांग्रेस का उम्मीदवार उतारना चाहिए. उन्होंने खुद को पलामू का सही उम्मीदवार बताते हुए जीतने की बात कही.