झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कमल भूषण हत्याकांड: एक दर्जन लोगों से पूछताछ, हिरासत में पांच से अधिक, नहीं मिला हत्यारों का सुराग - Ranchi Police

रांची में रियल स्टेट कारोबारी कमल भूषण की हत्या (Kamal Bhushan murder case) के तीन बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. हालांकि, पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई लेकिन रिजल्ट जीरो निकला. कमल भूषण के बेटे ने दावा किया है कि उनकी पिता की हत्या के पीछे दामाद राहुल का हाथ है.

Kamal Bhushan killers
Kamal Bhushan killers

By

Published : Jun 2, 2022, 7:46 AM IST

रांची:राजधानी रांची के चर्चित रियल स्टेट कारोबारी कमल भूषण की हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनके हत्यारो तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. कारोबारी कमल भूषण की हत्या के बाद रांची पुलिस ने अभी तक 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन, नतीजा सिफर रहा. मामले को लेकर पुलिस अभी भी अंधेरे में ही लाठी पीट रही है.

इसे भी पढ़ें:बेटी का प्रेम विवाह बना बिल्डर कमल भूषण की हत्या की वजह, CCTV में दिखे बेखौफ अपराधी


ताबड़तोड़ छापेमारी लेकिन नतीजा शून्य: कमल भूषण के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर रांची पुलिस की टीम लोहरदगा, गुमला सहित रांची के कई जगहों पर अंधाधुंध रेड कर रही है. 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई. रांची पुलिस के तेजतर्रार असफर लगातार काम कर रहे हैं लेकिन, हत्याकांड को अंजाम देने वाले पुलिस के गिरफ्त से अब तक दूर हैं. मामले में नामजद अभियुक्तों के कई रिश्तेदारों को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है, इसके बावजूद कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है.

दावा है दामाद ने ही की हत्या: एक ओर जहां पुलिस हत्यारों को खोजने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ कमल भूषण के परिजनों ने यह दावा किया है कि कमल भूषण की हत्या में उनके ही दमाद राहुल कुजूर का हाथ है. कहा जा रहा है कि राहुल कुजूर और उसके चाचा ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस की टीम अभी तक ना तो राहुल को गिरफ्तार पर कर पाई है और ना ही उसके दूसरे रिश्तेदारों को. जबकि राहुल के चाचा छोटू कुजूर ने फोन कर कमल भूषण की हत्या की जिम्मेदारी तक ले ली है. इस मामले में कमल भूषण के पुत्र पवन कुमार आर्या के बयान पर सुखदेवनगर थाना में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में पवन ने डब्लू कुजूर, उसकी पत्नी सुशीला कुजूर, पुत्र राहुल कुजूर और चाचा छोटू कुजूर पर उनके पिता की हत्या करने और साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गए बयान में पवन ने गोलीबारी घटना के चश्मदीद चालक बबलू और कर्मी विनोद कच्छप का हवाला दिया है. एफआईआर में पवन ने दावा किया है कि चश्मदीद ने राहुल कुजूर को उसके पिता को गोली मारते हुए देखा है. इस वारदात को अंजाम देने में राहुल के अलावा एक अन्य अपराधी भी था. इधर, गठित एसआईटी की टीम शूटरों की तलाश में जुट गई है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले में डब्लू और छोटू की पत्नी को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

इसे भी पढ़ें:जमीन कारोबारी की हत्या को लेकर राज्य सरकार पर बरसे बाबूलाल, कहा- जब सरकार कमजोर हो तो अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है


चालक बबलू ने दी थी गोली लगने की सूचना:कमल भूषण के बेटे पवन ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दिन के एक बजे चालक बबलू उरांव ने उन्हें फोन किया और कहा कि उनके पिता को गोली मार दी गई है. उस वक्त वह डोरंडा में थे. इसी दौरान उनके मामा संतोष नंदा ने भी फोन पर पिता के गोली लगने से घायल होने की जानकारी दी. यह भी बताया कि उन्हें देवकमल अस्पताल ले जाया जा रहा है. वह आनन-फानन में देवकमल अस्पताल जाने लगे, तभी यह जानकारी मिली कि कमल को रिम्स (RIMS Ranchi) ले जाया गया है. इसके बाद वह रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया.

संपत्ति से बेदखल करने पर लगातार दे रहे थे धमकी:पवन ने पुलिस को यह भी बताया कि एक साल पहले आरोपी राहुल कुजूर ने उनकी बहन का अपहरण कर जबरन उससे शादी कर ली थी. इस वजह से पिता ने बेटी और दामाद से सारा रिश्ता तोड़ दिया था. साथ ही बेटी को संपत्ति से भी बेदखल कर दिया गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी राहुल के पिता डब्लू कुजूर और चाचा छोटू कुजूर उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे. दावा किया है कि इस घटना को राहुल, उसके पिता डब्लू, मां सुशीला और चाचा छोटू ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें:रांची में बिल्डर कमल भूषण की हत्या के बाद करीबियों को मिल रही जान से मारने की धमकी, छोटू कुजूर ने किया फोन


डब्लू ने हथियार दिखाकर मांगी थी रंगदारी:पवन ने बताया कि उनके पिता ने देवी मंडप रोड में एक जमीन खरीदी थी. उस जमीन पर आरोपी डब्लू कुजूर सितंबर 2021 में गया. हथियार दिखाकर उनके बॉडीगार्ड से रंगदारी की मांग की. धमकी दी थी कि अगर रंगदारी की रकम नहीं मिली तो वह कुछ भी कर सकता है. इस मामले में सुखदेवनगर थाना में डब्लू के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. पवन ने यह भी दावा किया है कि आरोपी उनके पिता को काफी अरसे से टारगेट किए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details