रांची:राजधानी रांची के चर्चित रियल स्टेट कारोबारी कमल भूषण की हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनके हत्यारो तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. कारोबारी कमल भूषण की हत्या के बाद रांची पुलिस ने अभी तक 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन, नतीजा सिफर रहा. मामले को लेकर पुलिस अभी भी अंधेरे में ही लाठी पीट रही है.
इसे भी पढ़ें:बेटी का प्रेम विवाह बना बिल्डर कमल भूषण की हत्या की वजह, CCTV में दिखे बेखौफ अपराधी
ताबड़तोड़ छापेमारी लेकिन नतीजा शून्य: कमल भूषण के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर रांची पुलिस की टीम लोहरदगा, गुमला सहित रांची के कई जगहों पर अंधाधुंध रेड कर रही है. 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई. रांची पुलिस के तेजतर्रार असफर लगातार काम कर रहे हैं लेकिन, हत्याकांड को अंजाम देने वाले पुलिस के गिरफ्त से अब तक दूर हैं. मामले में नामजद अभियुक्तों के कई रिश्तेदारों को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है, इसके बावजूद कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है.
दावा है दामाद ने ही की हत्या: एक ओर जहां पुलिस हत्यारों को खोजने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ कमल भूषण के परिजनों ने यह दावा किया है कि कमल भूषण की हत्या में उनके ही दमाद राहुल कुजूर का हाथ है. कहा जा रहा है कि राहुल कुजूर और उसके चाचा ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस की टीम अभी तक ना तो राहुल को गिरफ्तार पर कर पाई है और ना ही उसके दूसरे रिश्तेदारों को. जबकि राहुल के चाचा छोटू कुजूर ने फोन कर कमल भूषण की हत्या की जिम्मेदारी तक ले ली है. इस मामले में कमल भूषण के पुत्र पवन कुमार आर्या के बयान पर सुखदेवनगर थाना में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में पवन ने डब्लू कुजूर, उसकी पत्नी सुशीला कुजूर, पुत्र राहुल कुजूर और चाचा छोटू कुजूर पर उनके पिता की हत्या करने और साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गए बयान में पवन ने गोलीबारी घटना के चश्मदीद चालक बबलू और कर्मी विनोद कच्छप का हवाला दिया है. एफआईआर में पवन ने दावा किया है कि चश्मदीद ने राहुल कुजूर को उसके पिता को गोली मारते हुए देखा है. इस वारदात को अंजाम देने में राहुल के अलावा एक अन्य अपराधी भी था. इधर, गठित एसआईटी की टीम शूटरों की तलाश में जुट गई है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले में डब्लू और छोटू की पत्नी को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.