झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पद्मभूषण मिलने पर कड़िया मुंडा ने भारत सरकार को कहा- थैंक यू, बोले-पार्टी कहेगी तो इस बार भी लड़ूंगा चुनाव

नई दिल्ली: भारत सरकार ने 26 जनवरी को पद्मभूषण के लिए नामों की घोषणा कर दी है. इसमें लोकसभा के डिप्टी स्पीकर और झारखंड से भाजपा सांसद कड़िया मुंडा का भी नाम शामिल है. ये पुरस्कार उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए मिलेगा. इस पर कड़िया मुंडा ने कहा कि वह भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं कि इसके लायक उन्हें समझा गया.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते भाजपा सांसद कड़िया मुंडा.

By

Published : Feb 2, 2019, 11:10 PM IST

संसद में पेश हुए बजट पर उन्होंने कहा कि इस बजट से सभी को फायदा होगा. गरीब, किसान, युवा, महिला सभी का ध्यान इस बजट में रखा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, कांग्रेस इस बजट को चुनावी और लोकलुभावन बजट बता रही है. इस पर कड़िया मुंडा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए सरकार कुछ भी करेगी तो विपक्ष उसे चुनाव से जोड़ेगा ही.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते भाजपा सांसद कड़िया मुंडा.

वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि पार्टी कहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे नहीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे. गठबंधन की बात पर कड़िया मुंडा ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की बात हो रही है, लेकिन गठबंधन भी ठीक से नहीं हो पा रहा. महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मसला भी आसानी से नहीं सुलझ पाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details