झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: वज्रपात से कदंब के पेड़ में लगी आग, ग्रामीणों को नहीं हुआ नुकसान - tree fell down due thunderclap

रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के गुरगाईं गांव स्थित तालाब के समीप एक विशाल कदंब का वृक्ष वज्रपात से गिर गया.

tree fell down due  thunderclap,
वज्रपात से गिरा कदम का पेड़,

By

Published : Apr 22, 2020, 4:44 PM IST

रांची: जिले के बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के गुरगाईं गांव स्थित तालाब के समीप एक विशाल कदंब के पेड़ में वज्रपात से आग लग गई. हालांकि इस घटना से वहां के लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

देखें पूरी खबर


ये भी पढ़ें-दांव पर लगी है नौकरियां, कैसे बहाल होंगे नए कर्मचारी, युवाओं की बढ़ी चिंता

टली बड़ी दुर्घटना

इस वज्रपात से एक बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन लॉकडाउन के कारण दुर्घटना टल गई और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. बताया जाता है कि जिस स्थान पर पेड़ गिरा उस जगह पर हमेशा लोग जमा रहते हैं लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से ग्रामीण अपने अपने घरों में थे. जिससे इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- धनबादः प्लेसमेंट पर कोरोना इफेक्ट, देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी परेशान

मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी

मौसम विभाग ने वर्षा और वज्रपात होने का अलर्ट जारी कर इसकी जानकारी दी थी. मौैसम विभाग ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर कई स्थानों पर वर्षा और वज्रपात के अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तूफान चलने का अलर्ट जारी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details