झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेवीएम ने की घोषणा, सरकार बनी तो छात्र-छात्राओं को देंगे लैपटॉप: बाबूलाल मरांडी

चुनाव नजदीक आते ही जेवीएम ने वोटरों को लुभाने का काम शुरु कर दिया है. जेवीएम ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव 2019 में अगर उनकी सरकार बनती है तो झारखंड में छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा.

जेवीएम ने की स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की घोषणा

By

Published : Oct 21, 2019, 10:09 PM IST

रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो राज्य के छात्र छात्राओं को शिक्षित बनाने के लिए लैपटॉप बांटेगी. इसके लिए 31 अक्टूबर तक 10वीं और 12वीं के छात्रों को पार्टी द्वारा जारी किए गए टोल फ्री मोबाइल नंबर 9773681682 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी घोषणा सोमवार को जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने की.

देखें पूरी खबर

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में मुख्य मुद्दा शिक्षा का है. ऐसे में पार्टी ने निर्णय लिया है कि छात्रों को तकनीक से जोड़ने के लिए लैपटॉप दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लैपटॉप वितरण योजना में किसी भी छात्र-छात्राओं से उसकी जाति, धर्म या किसी भी प्रकार से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा, इस योजना के तहत झारखंड के हर छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, जिसमें सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वीडियो कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी कोर्स बिना इंटरनेट के राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र में देखा जा सकेगा, साथ ही वीडियो कोर्स हिंदी में भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-JVM की जनादेश यात्रा का पहला चरण समाप्त, बाबूलाल मरांडी ने कहा- BJP को मिलेगा करारा जबाव

जेवीएम सुप्रीमो ने लैपटॉप योजना में आने वाले खर्च को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार ने हाथी उड़ाने में जितना पैसा खर्च किया है, उससे कम खर्च इस योजना को सफल बनाने में लगेगी. उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई और तकनीकी शिक्षा ट्रेनिंग का सारा खर्च सरकार वहन करेगी.

इसे भी पढ़ें:-विधायक प्रदीप यादव को कहीं नहीं मिली ठौर तो लौटे पुराने घर की ओर, बाबूलाल ने देखकर किया अनदेखा

वहीं, जेवीएम के युवा मोर्चा ने मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें विस्थापितों की लड़ाई लड़कर अपनी पहचान बनाने वाले कांग्रेस के पूर्व युवा नेता कुणाल सहदेव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेवीएम का दामन थामा. इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोगों का विश्वास लगातार पार्टी के प्रति बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विस्थापितों को लेकर हमेशा उदासीन रवैया अपनाया है. ऐसे में अगर जेवीएम की सरकार बनती है, तो विस्थापित परिवार को रोजगार और सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details