रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो राज्य के छात्र छात्राओं को शिक्षित बनाने के लिए लैपटॉप बांटेगी. इसके लिए 31 अक्टूबर तक 10वीं और 12वीं के छात्रों को पार्टी द्वारा जारी किए गए टोल फ्री मोबाइल नंबर 9773681682 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी घोषणा सोमवार को जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने की.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में मुख्य मुद्दा शिक्षा का है. ऐसे में पार्टी ने निर्णय लिया है कि छात्रों को तकनीक से जोड़ने के लिए लैपटॉप दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लैपटॉप वितरण योजना में किसी भी छात्र-छात्राओं से उसकी जाति, धर्म या किसी भी प्रकार से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा, इस योजना के तहत झारखंड के हर छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, जिसमें सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वीडियो कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी कोर्स बिना इंटरनेट के राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र में देखा जा सकेगा, साथ ही वीडियो कोर्स हिंदी में भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:-JVM की जनादेश यात्रा का पहला चरण समाप्त, बाबूलाल मरांडी ने कहा- BJP को मिलेगा करारा जबाव