रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेवीएम ने 37 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है. जिसमें हटिया विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम ने पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
हटिया विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम महिला मोर्चा की अध्यक्ष शोभा यादव पर पार्टी ने भरोसा जताया है. मंगलवार को जारी जेवीएम उम्मीदवारों की दूसरी सूची में हटिया विधानसभा सीट से शोभा यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी से टिकट मिलने के बाद शोभा यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार हटिया कि जनता बदलाव के मूड में है और जिस तरह से इस बार पूरे राज्य में बदलाव की हवा चली है, उससे बाबूलाल मरांडी की सरकार बननी तय है. इस दौरान शोभा यादव ने कहा कि हटिया, जेवीएम की सीटिंग सीट रही है और पिछले बार भी इस सीट से जेवीएम की ही जीत हुई थी, लेकिन वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल ने जनता को धोखा देते हुए अपनी पार्टी बदल ली.