रांची: झारखंड में 30 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर झारखंड विकास मोर्चा ने 13 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बाकी बचे 4 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पार्टी जल्द ही करेगी.
किन-किन प्रत्याशियों के नामों की हुई घोषणा
- चतरा से तिलेश्वर राम
- बिशुनपुर से महात्मा उरांव
- पांकी से रूद्र कुमार शुक्ला
- डाल्टनगंज से राहुल अग्रवाल
- बिश्रामपुर से श्रीमती अंजू सिंह
- छत्तरपुर से धर्मेंद्र प्रकाश बादल
- हुसैनाबाद से सुरेंद्र कुमार कुशवाहा
- गढ़वा से सूरज प्रसाद गुप्ता
- भवनाथपुर से विजय कुमार केसरी
ये भी पढ़ें-5 साल तक रघुवर सरकार ने झारखंड में उड़ाया हाथी, अब छूट रहे है पसीनेः बाबूलाल मरांडी
81 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा
बता दें कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड विकास मोर्चा ने महागठबंधन से अलग होकर 81 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 13 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है और जल्द ही अन्य चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की जाएगी.
5 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पहले चरण के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे चरण के प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा करेंगे.