रांचीःझारखंड विकास मोर्चा महागठबंधन से अलग राह अपनाते हुए 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में मंगलवार की दोपहर पार्टी ने 37 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं, देर शाम पहले फेज के बचे 2 प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी है.
JVM के 48 प्रत्याशियों के नाम हुए घोषित, पहले फेज में राजनील तिग्गा और अमन कुमार लड़ेंगे चुनाव - JVM accounces names of 48 candidates
राजधानी रांची में जेवीएम ने 48 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिसमें पहले फेज में गुमला विधानसभा सीट से राजनील तिग्गा और लातेहार से अमन कुमार भोगता को प्रत्याशी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-BJP ने तीसरी बार धनबाद विधायक राज सिन्हा पर जताया भरोसा, ईटीवी भारत से की खास बातचीत
इसके तहत पहले फेज में गुमला विधानसभा सीट से राजनील तिग्गा और लातेहार से अमन कुमार भोगता को प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में पार्टी ने जहां पहले फेज के चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी, तो वहीं दूसरी सूची में 37 प्रत्याशियों और तीसरी सूची में बचे 2 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही जेवीएम ने कुल 48 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बाकी बची हुई विधानसभा सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.