रांचीः झारखंड पुलिस के जूनियर पुलिस अधिकारी 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय राम ने इस संबंध में डीजीपी एमवी राव को पत्र भेजा है.
और पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: झारखंड के बाहर मजदूरी करने वाले लोगों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
एसोसिएशन की ओर से दिये गए पत्र में कहा गया है कि जमादार से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के झारखंड पुलिस के अधिकारी, संघ के सभी वाहिनी के पदाधिकारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है. डीजीपी से एसोसिएशन ने गुहार लगाया है कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें.
स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज पर पुलिसकर्मियों को दे बीमा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन में पुलिस स्वास्थ्य कर्मियों की तरह काम कर रही है. ऐसे में झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज पर पुलिसकर्मियों को भी 50 लाख का जीवन बीमा देने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने इस संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र दिया है. पुलिस एसोसिएशन की मांग है कि कोरोना से निपटने में स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही पुलिसकर्मी भी डटे हुए हैं. ऐसे में उन्हें भी स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही संक्रमण का खतरा है. यही वजह है कि पुलिसकर्मियों को भी 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाए.