झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगरपालिका संवर्ग परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप की जांच कराने में जुटा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, दोषियों पर कार्रवाई की कही बात

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित नगरपालिका सेवा संवर्ग के 921 पदों के लिए हो रही परीक्षा में छात्रों ने धांधली का आरोप लगाया है. जिसके बाद आयोग मामले की जांच कर रहा है. Irregularities in Municipal Cadre Examination 2023

Municipal Cadre Examination 2023
Municipal Cadre Examination 2023

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 9:03 AM IST

रांची:नगर पालिका सेवा संवर्ग के 921 पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा विवादों में आ गई है. रविवार को राज्य के तीन जिलों में अलग-अलग केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र का पैकेट सील नहीं होने का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया था. परीक्षार्थियों के द्वारा गड़बड़ी की जताई गई आशंका के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को सफाई दी है.

यह भी पढ़ें:Jharkhand News: हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 मामले में 27 सितंबर को हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई, अभ्यर्थियों ने लगाया है गड़बड़ी का आरोप

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का मानना है कि सील बंद कार्टून अथवा सील बंद प्रश्न पुस्तिका पैकेट का सेल क्षतिग्रस्त रहने अथवा खुला रहने की सूचना किसी भी परीक्षा केंद्र से आयोग को प्राप्त नहीं हुई है और ना ही प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना कहीं से मिली है. आयोग का मानना है कि किसी प्रश्न पुस्तिका के पेपर सील न होने अथवा क्षतिग्रस्त पेपर सील के साथ वितरित होने की अवस्था में भी प्रश्न पत्र की गोपनियता भंग होने का प्रश्न ही नहीं उठता है.

जांच में जुटा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग:मीडिया में आई खबरों के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की नींद खुली है. आयोग के सचिव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि जो खबरें आ रही है वह कितनी सत्य हैं. क्योंकि परीक्षा के दौरान प्रश्न पुस्तिका या उत्तर पुस्तिका कम या क्षतिग्रस्त या मुद्रण त्रुटि होने की अवस्था में अभ्यर्थियों को सील बंद बफर पैकेट से उपलब्ध कराए जाने का नियमानुसार प्रावधान है. फिर भी आयोग द्वारा इसकी विस्तृत जांच की जा रही है और जांचोंपरांत नियमानुसार कार्रवाई अविलंब की जाएगी.

ये है मामला:गौरतलब है कि 29 और 30 अक्टूबर को राज्य के तीन जिलों में नगरपालिका सेवा संवर्ग के 921 विभिन्न पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा परीक्षा आयोजित की गई. जिस दौरान रविवार को राजधानी रांची के एक परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया. छात्रों का कहना था कि प्रश्न पत्र बांटे जाने के वक्त कुछ का पैकेट सील नहीं था, क्रमांक भी कई प्रश्न पत्रों पर लिखा नहीं था. कुछ पैकेट पर हाथ से क्रमांक लिखा गया था. जिससे गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है.

Last Updated : Oct 31, 2023, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details