झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्नातक स्तरीय परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जेएसएससी ने 1140 पदों के लिए मांगा आवेदन

रांची में 1140 पदों के लिए जेएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आपूर्ति पदाधिकारी के 223 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 139 पद, अंचल निरीक्षक-कानूनगो के 170 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पद, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के 241 पद और प्रशाखा पदाधिकारी के 362 पद के लिए परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से 17 अक्टूबर 2019 तक होगी.

स्नातक स्तरीय परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

By

Published : Sep 14, 2019, 9:08 AM IST

रांची: 1140 पदों के लिए जेएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार जिन्होंने 2015 में हुई सीजीएल परीक्षा दी है उन्हें आवेदन तो दोबारा करना पड़ेगा, लेकिन परीक्षा शुल्क देना नहीं होगा. परीक्षा को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से 17 अक्टूबर 2019 तक का समय दिया गया है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 223 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 139 पद, अंचल निरीक्षक-कानूनगो के 170 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पद, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के 241 पद और प्रशाखा पदाधिकारी के 362 पद के लिए जीएसएससी की ओर से परीक्षा ली जा रही है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल की लापरवाही, गंभीर स्थिति में भी मरीज को नहीं मिला एंबुलेंस

इसी के साथ एक नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी दी गई है. आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को एक हजार और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. त्रुटि पाए गए आवेदनों के सुधार को लेकर आयोग की ओर से 24 से 26 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है. जेएसएससी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details